फतेहपुर में बंदरों को पकड़ने का अभियान शुरू, मथुरा से बुलाई गई एक्सपर्ट टीम

उप्र के फतेहपुर शहर में बढ़ते बंदरों के आतंक ने आखिरकार प्रशासन को बड़ा कदम उठाने पर मजबूर कर दिया। लगातार हो रही शिकायतों के बाद नगर पालिका ने मथुरा से विशेष प्रशिक्षित एक्सपर्ट टीम बुला ली है

फतेहपुर में बंदरों को पकड़ने का अभियान शुरू, मथुरा से बुलाई गई एक्सपर्ट टीम
Published By- Diwaker Mishra

फतेहपुर से भीमशंकर की रिपोर्ट

फतेहपुर/जनमत न्यूज़। उप्र के फतेहपुर शहर में बढ़ते बंदरों के आतंक ने आखिरकार प्रशासन को बड़ा कदम उठाने पर मजबूर कर दिया। लगातार हो रही शिकायतों के बाद नगर पालिका ने मथुरा से विशेष प्रशिक्षित एक्सपर्ट टीम बुला ली है, और जनपद में बंदर पकड़ने का बड़ा अभियान शुरू कर दिया गया है।

टीम ने अभियान की शुरुआत पुलिस लाइन और रेलवे स्टेशन से की जहाँ बंदरों के कारण लोगों को गंभीर परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। यात्रियों का सामान छीनने से लेकर पुलिस लाइन में जवानों के कपड़े तक उठाकर ले जाने जैसी घटनाएँ बार-बार सामने आ रही थीं लगातार मिल रही शिकायतों के बाद शुरू हुई इस कार्रवाई से लोगों ने राहत की सांस ली है। नगर पालिका का कहना है कि पकड़े गए बंदरों को शहर से दूर, सुरक्षित जंगलों में छोड़ा जाएगा, ताकि फतेहपुर के आम नागरिकों को अब इस परेशानी से छुटकारा मिल सके।