ईद मिलादुन्नबी पर धूमधाम से निकला जुलूस-ए-मुहम्मदी, भाईचारे और अमन-चैन का दिया संदेश
फैजाबाद शहर में ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर जुलूस-ए-मुहम्मदी बड़े ही उत्साह, श्रद्धा और अनुशासन के साथ निकाला गया। जुलूस रीडगंज चौराहे से प्रारंभ होकर शहर के मुख्य मार्गों से गुजरता हुआ आगे बढ़ा।
अयोध्या/जनमत न्यूज। फैजाबाद शहर में ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर जुलूस-ए-मुहम्मदी बड़े ही उत्साह, श्रद्धा और अनुशासन के साथ निकाला गया। जुलूस रीडगंज चौराहे से प्रारंभ होकर शहर के मुख्य मार्गों से गुजरता हुआ आगे बढ़ा। इस दौरान हजारों की संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग, जिनमें बच्चे, युवा और बुजुर्ग शामिल रहे, जोशो-खरोश से शरीक हुए।
जुलूस में शामिल अकीदतमंदों ने नात-ए-पाक पढ़ी और पैगंबर-ए-इस्लाम हजरत मोहम्मद साहब के बताए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया। चौक पर मुस्लिम युवाओं ने करतब दिखाए, जिससे माहौल आकर्षक और जीवंत हो गया। वहीं ऋषि टोला की रजाये मुस्तफा अंजुमन व अन्जुमने नूरे मुजस्सम द्वारा बनाए गए स्टेज से आए हुए अंजुमनों का स्वागत किया गया। अंजुमनों ने नातिया कलाम पेश कर आपसी भाईचारे, मोहब्बत और शांति का संदेश दिया।
टाट शाह मस्जिद के पेश इमाम मौलाना समसुल कादरी ने विशेष दुआ कर देश और दुनिया में अमन-चैन की दुआ मांगी। उन्होंने लोगों से आपसी एकजुटता बनाए रखने की अपील की।
पूरे फैजाबाद शहर और ग्रामीण इलाके का वातावरण रूहानी और सरस बना रहा। प्रशासन की ओर से की गई व्यवस्था सराहनीय रही, जिसके लिए लोगों ने आभार जताया। इस अवसर पर शेखू सलमानी, फैसल खान, अदनान हुसैन, अब्दुल कयूम, नसीम, नवाब अंसारी, अग्रवाल प्रिंटिंग प्रेस सहित अन्य सम्मानित लोग मौजूद रहे।

Janmat News 
