प्रेमिका की शादी तय होने से नाराज प्रेमी ने प्रेमिका को जिंदा जलाया

जिले के कोहड़ौर थाना क्षेत्र में प्रेमी के द्वारा प्रेमिका को जलाकर मारने का मामला सामने आया है। विकास नाम के एक युवक प्रेमी ने प्रेमिका की शादी दूसरी जगह तय होने के बाद उस पर पेट्रोल डालकर जिंदा आग के हवाले कर दिया और खुद भी झुलसा।

प्रेमिका की शादी तय होने से नाराज प्रेमी ने प्रेमिका को जिंदा जलाया

प्रतापगढ़/जनमत। जिले के कोहड़ौर थाना क्षेत्र में प्रेमी के द्वारा प्रेमिका को जलाकर मारने का मामला सामने आया है। विकास नाम के एक युवक प्रेमी ने प्रेमिका की शादी दूसरी जगह तय होने के बाद उस पर पेट्रोल डालकर जिंदा आग के हवाले कर दिया और खुद भी झुलसा। बतादें कि कोहंडौर क्षेत्र के एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका को पेट्रोल डालकर जिंदा जला दिया। इस दौरान प्रेमी भी गंभीर रूप से झुलस गया है। उसे जिला अस्पताल भेजा गया है। कोहंडौर थाना क्षेत्र के लौली पोख्ता खाम गांव निवासी सज्जन यादव की 22 वर्षीय बेटी नीलू यादव पड़ोस के सी एल यादव इंटर कॉलेज में शिक्षिका थी। गुरुवार की सुबह अपनी 15 वर्षीय भतीजी मानसी यादव के साथ घर से पैदल मोबाइल फोन पर बात करते हुए स्कूल जा रही थी। रास्ते में घर से तीन सौ मीटर दूर एक खेत के पास उससे इकतरफा प्यार करने वाले प्रेमी कोहंडौर के चंदौका गांव निवासी विकास यादव पुत्र सुरेश यादव ने उसे रोक कर शादी की बात करने लगा।

इस पर जब उसने मना कर दिया तो उसने हाथ में लिये पेट्रोल की बोतल उस पर डाल दी और उसे जिंदा जला कर गांव में दहशत फैला दिया। इस दौरान विकास भी झुलस गया। साथ में जा रही शिक्षिका की भतीजी ने इसकी सूचना घर पर दी। इसके बाद पहुंची पुलिस घायल को जिला अस्पताल भेजा तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इस मौके पर एसओ कोहंडौर राधेश्याम त्यागी, सीओ सिटी शिवनारायण वैश्य तथा एसओजी प्रभारी मौजूद रहे। इस घटना से पूरे गांव में दहशत का माहौल है। 

REPORTED BY - VIKAS GUPTA

PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR