घरेलू कलह से आहत एक ही परिवार के चार लोगों ने खाया जहर, मेडिकल कॉलेज में भर्ती

घरेलू कलह ने एक ही परिवार को आत्मघाती कदम उठाने पर मजबूर कर दिया। कस्बे में रहने वाले परिवार के चार लोगों—मां, बेटी और दो भाइयों ने जहर खाकर जान देने का प्रयास किया।

घरेलू कलह से आहत एक ही परिवार के चार लोगों ने खाया जहर, मेडिकल कॉलेज में भर्ती
REPORTED BY - VIKAS GUPTA, PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

प्रतापगढ़/जनमत न्यूज। जिले के मांधाता थाना क्षेत्र में मंगलवार को घरेलू कलह ने एक ही परिवार को आत्मघाती कदम उठाने पर मजबूर कर दिया। कस्बे में रहने वाले परिवार के चार लोगों—मां, बेटी और दो भाइयों ने जहर खाकर जान देने का प्रयास किया। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने तत्काल सभी को सीएचसी मांधाता पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने चारों की गंभीर हालत को देखते हुए मेडिकल कॉलेज प्रतापगढ़ रेफर कर दिया। फिलहाल सभी की हालत सामान्य बताई जा रही है।

मिली जानकारी के अनुसार, परिवार में राहुल सोनी और अजय सोनी के बीच रुपए और संपत्ति को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था। इसी विवाद के चलते घर में तनाव बढ़ता चला गया। मंगलवार को नाराज होकर जानकी देवी (मां), खुशबू (बहन), अजय और रोहित (दोनों भाई) ने एक साथ जहरीला पदार्थ खा लिया।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि परिवार के सदस्यों के बयान दर्ज किए जाएंगे और जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। इस दुखद घटना ने पूरे कस्बे में चर्चा का विषय बना दिया है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि किसी भी परिस्थिति में इस तरह का कदम न उठाएं और समस्या का समाधान बातचीत से करें।