आंद्रे रसेल का इंटरनेशनल क्रिकेट से विदाई, आखिरी मैच में दिखाया तूफानी अंदाज लेकिन जीत से चूकी वेस्टइंडीज

वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर आंद्रे रसेल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जमैका में खेला आखिरी इंटरनेशनल मैच, तूफानी पारी के बावजूद टीम को हार मिली।

आंद्रे रसेल का इंटरनेशनल क्रिकेट से विदाई, आखिरी मैच में दिखाया तूफानी अंदाज लेकिन जीत से चूकी वेस्टइंडीज
Published By- A.K. Mishra

स्पोर्ट्स डेस्क/जनमत न्यूज़:- वेस्टइंडीज के विस्फोटक ऑलराउंडर आंद्रे रसेल ने 23 जुलाई 2025 को जमैका के सबीना पार्क में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया। 37 वर्षीय रसेल ने आखिरी मैच में फैंस को भरपूर मनोरंजन दिया, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके

रसेल ने अपने फेयरवेल मैच में सिर्फ 15 गेंदों में 36 रन की तेजतर्रार पारी खेली, जिसमें 2 चौके और 4 छक्के शामिल थे। उनका स्ट्राइक रेट 240 का रहा। ब्रैंडन किंग ने सबसे ज्यादा 51 रन बनाए, लेकिन वेस्टइंडीज की टीम 20 ओवर में सिर्फ 172 रन ही बना सकी।

वेस्टइंडीज की विदाई जीत में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज जोश इंग्लिस ने खलल डाला। उन्होंने सिर्फ 33 गेंदों पर 78 रन ठोककर मैच का रुख बदल दिया। ऑस्ट्रेलिया ने लक्ष्य को सिर्फ 16 ओवर में हासिल कर लिया।

मैच के बाद आंद्रे रसेल ने कहा:"सबीना पार्क के सामने खेलना मेरे लिए गर्व की बात है। नतीजा भले हमारे पक्ष में नहीं रहा, लेकिन लोगों का प्यार अमूल्य रहा। दो विश्व कप जीतना मेरे करियर का सबसे यादगार लम्हा रहा। अब आगे बढ़ने का वक्त है। हमारी टीम में कई युवा सितारे हैं जो वेस्टइंडीज क्रिकेट का उज्ज्वल भविष्य हैं।"

रसेल का T20I करियर एक नजर में :-

  • मैच: 86
  • रन: 1122
  • स्ट्राइक रेट: 163.80
  • अर्धशतक: 3
  • विकेट: 61
  • सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी: 3/19
  • T20I डेब्यू: 2011
  • टेस्ट डेब्यू: 2010 (सिर्फ 1 मैच)
  • वनडे: 56 मैच

आंद्रे रसेल की सबीना पार्क में भावुक विदाई हुई | रसेल ने अपने होम ग्राउंड पर अपने करियर को अलविदा कहा। भीड़ ने खड़े होकर उनका स्वागत किया और उनकी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए तालियों की गूंज उठी।

रसेल अब भले ही इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायर हो चुके हैं, लेकिन दुनियाभर की टी20 लीग्स में उनके बल्ले की धमक अभी लंबे समय तक सुनाई देगी।