सोलर प्लेट चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, 21 प्लेटों के साथ तीन शातिर चोर गिरफ्तार

जालौन जिले की आटा थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने सोलर प्लेट चोरी करने वाले एक शातिर गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए 21 चोरी की सोलर प्लेटों के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

सोलर प्लेट चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, 21 प्लेटों के साथ तीन शातिर चोर गिरफ्तार
REPORTED BY - VISHNU PANDAY, PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

जालौन/जनमत न्यूज। जालौन जिले की आटा थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने सोलर प्लेट चोरी करने वाले एक शातिर गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए 21 चोरी की सोलर प्लेटों के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार किए गए आरोपियों में एक युवक सोलर प्लांट में सुरक्षाकर्मी के रूप में तैनात था, जिसने अपने साथियों के साथ मिलकर चोरी की साजिश रची थी। चोरों ने चोरी की गई सोलर प्लेटों को परासन गांव के जंगल में स्थित बबूल की झाड़ियों में छिपाकर रखा था।

गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने जंगल में छापेमारी कर तीनों चोरों को गिरफ्तार कर लिया और मौके से सभी 21 सोलर प्लेटें बरामद कर लीं। पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया है। पुलिस अधीक्षक ने टीम को इस सफलता के लिए बधाई दी है और कहा कि अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी।