आजम खान की रिहाई पर शाहजहांपुर में सपा कार्यकर्ताओं ने किश्स भव्य स्वागत, गाड़ी से हाथ मिलाकर निकले रामपुर
आजम खान भीड़ के बीच गाड़ी से नीचे नहीं उतरे। उन्होंने गाड़ी में बैठे-बैठे कार्यकर्ताओं से हाथ मिलाया और नारेबाजी के बीच सीधे रामपुर के लिए रवाना हो गए।

शाहजहांपुर/जनमत न्यूज। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री आजम खान की सीतापुर जेल से लगभग 23 माह बाद रिहाई होने पर शाहजहांपुर में सपा कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। बरेली मोड़ स्थित पथिक होटल पर स्वागत के लिए सैकड़ों कार्यकर्ता और समर्थक एकत्र हुए।
हालांकि, आजम खान भीड़ के बीच गाड़ी से नीचे नहीं उतरे। उन्होंने गाड़ी में बैठे-बैठे कार्यकर्ताओं से हाथ मिलाया और नारेबाजी के बीच सीधे रामपुर के लिए रवाना हो गए। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने "अखिलेश यादव जिंदाबाद", "समाजवादी पार्टी जिंदाबाद" और "आजम खान छूट गए" जैसे नारे लगाकर माहौल को उत्साहपूर्ण बना दिया।
सपा जिलाध्यक्ष तनवीर खां ने कहा कि आजम खान की रिहाई न्याय की जीत है और भाजपा सरकार द्वारा की जा रही प्रताड़ना का अंत हुआ है। उन्होंने विश्वास जताया कि पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के नेतृत्व में वर्ष 2027 में प्रदेश में सरकार बनाएगी।
वहीं, पूर्व मंत्री अवधेश वर्मा ने कहा कि आजम खान की रिहाई इस बात का प्रमाण है कि कानून सबके लिए बराबर है। न्यायालय के इस फैसले का सभी को स्वागत करना चाहिए।