नल का पाइप गाड़ते समय हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से एक की मौत, दो गंभीर
नल का पाइप जमीन में गाड़ने का कार्य कर रहे थे। इसी दौरान ऊपर से गुजरी 11 हजार की बिजली लाइन के संपर्क में आने से पाइप करंट प्रवाहित करने लगा और तीनों मजदूर उसकी चपेट में आ गए।
बलरामपुर/जनमत न्यूज। जनपद बलरामपुर के श्रीदत्तगंज थाना क्षेत्र में रविवार को एक दर्दनाक हादसा उस समय हो गया जब नल का पाइप गाड़ने का कार्य कर रहे तीन मजदूर 11 हजार वोल्ट की हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गए। हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना थाना श्रीदत्तगंज क्षेत्र के पटियाला ग्रिंट अंतर्गत सरहसवा गांव की है। जानकारी के अनुसार नई बस्ती बनगवा निवासी छिटाई प्रसाद पुत्र राम लखन (उम्र 61 वर्ष) नल का पाइप जमीन में गाड़ने का कार्य कर रहे थे। इसी दौरान ऊपर से गुजरी 11 हजार की बिजली लाइन के संपर्क में आने से पाइप करंट प्रवाहित करने लगा और तीनों मजदूर उसकी चपेट में आ गए।
हादसे में छिटाई प्रसाद की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि सयदुर रहमान पुत्र चिददू (30 वर्ष) तथा निबबर खान पुत्र अल्लन (55 वर्ष), दोनों निवासी मुजहना, गंभीर रूप से झुलस गए। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को तत्काल उतरौला स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।
घटना की सूचना पर स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जानकारी जुटाई। परिजनों में मृतक की मौत से कोहराम मचा हुआ है। ग्रामीणों ने बिजली विभाग की लापरवाही पर गंभीर सवाल उठाए हैं और जांच की मांग की है।

Janmat News 
