फर्रुखाबाद: मायके से वापस नहीं आ रही थी पत्नी, वियोग में युवक ने जहरीला पदार्थ खाकर दी जान

उप्र के फर्रुखाबाद जनपद से एक युवक ने पत्नी वियोग में जहरीला पदार्थ खाकर की जीवन लीला समाप्त करने की खबर आ रही है।

फर्रुखाबाद: मायके से वापस नहीं आ रही थी पत्नी, वियोग में युवक ने जहरीला पदार्थ खाकर दी जान
Published By- Diwaker Mishra

फर्रुखाबाद से वरुण दुबे की रिपोर्ट

फर्रुखाबाद/जनमत न्यूज़। उप्र के फर्रुखाबाद जनपद से एक युवक ने पत्नी वियोग में जहरीला पदार्थ खाकर की जीवन लीला समाप्त करने की खबर आ रही है। हमारे संवाददाता वरुण दुबे के अनुसार फर्रुखाबाद के कायमगंज के प्रेम नगर निवासी अंकित कुमार ने पत्नी वियोग में जहरीला पदार्थ खाकर की जीवन लीला समाप्त कर ली।

युवक की बहन का आरोप है कि भाई की पत्नी दीपावली से पूर्व शौच करने गयी थी और वहां से मायके चली गयी। उसके बाद कई बार बुलाने पर नही आयी। बहन का कहना है भाई दो दिन पूर्व  पत्नी को बुलाने सुसराल गया था लेकिन भाभी के न आने से आहत होकर युवक ने जहरीला पदार्थ खा लिया।

जब युवक के परिजनों को पता लगा तो गंभीर हालत में उसे सीएचसी लेकर पहुंचे. वहां से डाक्टर ने जिला अस्पताल लोहिया रेफर कर दिया। लोहिया अस्पताल पहुँचने के बाद युवक की इलाज के दौरान मौत हो गयी। युवक पांच बहनो के बीच अकेला भाई था जो अकेला मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करता था। पुलिस मौके पर पहुँचकर मामले की जांच कर रही है।