तेज़ रफ्तार कैंटर ने दो बाइकों को रौंदा: तीन की दर्दनाक मौत, एक गंभीर घायल
हादसे में जान गंवाने वाले सभी युवक एटा शहर और उसके आसपास के रहने वाले बताए जा रहे हैं जिनमें वैभव जैन (35 वर्ष) , अर्पेंद्र (43 वर्ष) , संदीप (28 वर्ष) व आकाश उर्फ अनिल (26 वर्ष) को गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर किया गया है।
एटा/जनमत न्यूज। जिले के मिरहची थाना क्षेत्र में सोमवार देर रात एक भीषण सड़क हादसे ने पूरे इलाके को दहला दिया। अमृतपुर गांव के समीप तेज रफ्तार अज्ञात कैंटर ने दो बाइकों को बेरहमी से कुचल दिया। हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे हायर सेंटर रेफर किया गया है।
टक्कर इतनी भयावह थी कि दोनों बाइक क्षतिग्रस्त होकर सड़क पर दूर तक घिसटती चली गईं और चारों युवक सड़क पर लहूलुहान पड़े मिले। सूचना मिलते ही मिरहची पुलिस के साथ भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा। घायलों को तुरंत एटा के वीरांगना अवंतीबाई मेडिकल कॉलेज भेजा गया, जहां चिकित्सकों ने तीन को मृत घोषित कर दिया।
हादसे में जान गंवाने वाले सभी युवक एटा शहर और उसके आसपास के रहने वाले बताए जा रहे हैं जिनमें वैभव जैन (35 वर्ष) पुत्र गिरीश जैन, निवासी पुलिया गर्गी, थाना कोतवाली नगर, अर्पेंद्र (43 वर्ष) पुत्र धर्मपाल, निवासी एमपी नगर, कोतवाली नगर, संदीप (28 वर्ष) पुत्र रामकिशोर, निवासी असरौली, कोतवाली देहात व आकाश उर्फ अनिल (26 वर्ष) पुत्र रामवीर कश्यप, निवासी असरौली, जिसे गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर किया गया है।
हादसे की सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक श्वेताभ पांडे तुरंत मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण कर आवश्यक जांच-पड़ताल के निर्देश दिए। एएसपी ने बताया कि दुर्घटना रात लगभग 11:30 बजे हुई। तेज रफ्तार ट्रक ने दो बाइक सवारों को रौंद दिया, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई और एक घायल है। उन्होंने यह भी बताया कि ट्रक को बरामद कर लिया गया है तथा उसके चालक की तलाश की जा रही है।
तीन युवकों की एक साथ मौत से क्षेत्र में शोक की लहर है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। हादसे के कारणों की विस्तृत जांच की जा रही है।

Janmat News 
