NH-28 पर भीषण हादसा: बुजुर्ग को बचाने में अनियंत्रित हुआ ट्रेलर, तीन की मौत, कई घायल

ट्रेलर सड़क पार कर रहे एक बुजुर्ग को बचाने के प्रयास में अचानक अनियंत्रित हो गया और दूसरी लेन में घुस गया। संतुलन खोने के बाद ट्रेलर ने एक ट्रैक्टर, एक ई-रिक्शा और एक बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी।

NH-28 पर भीषण हादसा: बुजुर्ग को बचाने में अनियंत्रित हुआ ट्रेलर, तीन की मौत, कई घायल
REPORTED BY - PRADEEP YADAV, PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

कुशीनगर/जनमत न्यूज़। कसया थाना क्षेत्र के पकवाइनार स्थित NH-28 हाइवे पर सोमवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। हादसा उस समय हुआ जब एक ट्रेलर सड़क पार कर रहे एक बुजुर्ग को बचाने के प्रयास में अचानक अनियंत्रित हो गया और दूसरी लेन में घुस गया। संतुलन खोने के बाद ट्रेलर ने एक ट्रैक्टर, एक ई-रिक्शा और एक बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी।

भयावह टक्कर में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और वाहनों में फंसे घायलों को बाहर निकालने में मदद की।

सूचना पर पहुंची पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है। मृतकों की पहचान और आगे की कार्रवाई के लिए पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया।

अचानक हुए इस हादसे से NH-28 पर कुछ समय के लिए आवागमन बाधित हो गया। पुलिस ने क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाकर यातायात बहाल कराया।

पुलिस का कहना है कि दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है, जबकि ट्रेलर चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जाएगी।