IPL 2026 Auction: वेंकटेश अय्यर से स्टीव स्मिथ तक – 2 करोड़ रुपये बेस प्राइस वाले 45 खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट जारी

IPL 2026 नीलामी: 2 करोड़ रुपये बेस प्राइस वाले 45 खिलाड़ियों की सूची जारी। वेंकटेश अय्यर और रवि बिश्नोई सहित कई बड़े विदेशी खिलाड़ी नीलामी में शामिल।

IPL 2026 Auction: वेंकटेश अय्यर से स्टीव स्मिथ तक – 2 करोड़ रुपये बेस प्राइस वाले 45 खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट जारी
Published By- A.K. Mishra

स्पोर्ट्स डेस्क/जनमत न्यूज़:-  IPL 2026 की मिनी ऑक्शन को लेकर खलबली तेज हो गई है। इस बार नीलामी 16 दिसंबर को अबू धाबी में आयोजित की जाएगी। टूर्नामेंट के लिए कुल 1355 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया, जिसकी अंतिम तिथि 30 नवंबर थी। सभी 10 टीमें अपने स्क्वाड में अधिकतम 25 खिलाड़ी रख सकती हैं। संयुक्त रूप से फ्रेंचाइजी के पास 77 स्लॉट खाली हैं, जिनमें 31 विदेशी खिलाड़ियों को शामिल किया जा सकेगा।

नीलामी में शामिल खिलाड़ियों को अलग-अलग बेस प्राइस कैटेगरी में रखा गया है, जिनमें सबसे ऊंची श्रेणी 2 करोड़ रुपये की है। ईएसपीएनक्रिकइन्फो के अनुसार, 45 खिलाड़ी ऐसे हैं जिनका बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये निर्धारित किया गया है। इन खिलाड़ियों की बोली 2 करोड़ से कम में शुरू नहीं होगी। आश्चर्य की बात यह है कि इस सूची में सिर्फ दो भारतीय खिलाड़ी — वेंकटेश अय्यर और रवि बिश्नोई — शामिल हैं।

2 करोड़ रुपये बेस प्राइस वाले खिलाड़ियों की पूरी सूची

भारतीय खिलाड़ी

  • रवि बिश्नोई

  • वेंकटेश अय्यर

अफगानिस्तान

  • मुजीब उर रहमान

  • नवीन उल हक

ऑस्ट्रेलिया

  • सीन एबॉट

  • एश्टन आगर

  • कूपर कोनोली

  • जेक फ्रेज़र-मैकग्रुक

  • कैमरन ग्रीन

  • जोश इंगलिस

  • स्टीव स्मिथ

बांग्लादेश

  • मुस्तफिजुर रहमान

इंग्लैंड

  • गस एटकिंसन

  • टॉम बैंटन

  • टॉम करन

  • लियाम डाउसन

  • बेन डकेट

  • डैन लॉरेंस

  • लियाम लिविंगस्टोन

  • टाइमल मिल्स

  • जैमी स्मिथ

न्यूज़ीलैंड

  • फिन एलेन

  • माइकल ब्रेसवेल

  • डेवोन कॉनवे

  • जैकब डफी

  • मैट हेनरी

  • काइल जेमिसन

  • एडम मिल्ने

  • डेरिल मिचेल

  • विल ओ’रूर्की

  • रचिन रविंद्र

दक्षिण अफ्रीका

  • गेराल्ड कोएट्जी

  • डेविड मिलर

  • लुंगी एंगिडी

  • एनरिक नॉर्ट्जे

  • रिली रोसो

  • तबरेज शम्सी

नामिबिया

  • डेविड वीज़े

श्रीलंका

  • वानिंदु हसरंगा

  • मतीशा पथिराना

  • महीश तीक्षणा

वेस्टइंडीज

  • जेसन होल्डर

  • शे होप

  • अकील हुसैन

  • अलजारी जोसेफ