अलीगढ़: मुठभेड़ में गिरफ्तार हुआ 50 हजार रूपये का इनामी बदमाश, पैर में लगी गोली; तमंचा कारतूस बरामद

अलीगढ़ के थाना टप्पल व स्वॉट/सर्विलांस की संयुक्त टीमों को बुधवार की रात 50 हजार रूपये के इनामी हिस्ट्रीशीटर बदमाश ओमप्रकाश उर्फ शाका को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया.

अलीगढ़: मुठभेड़ में गिरफ्तार हुआ 50 हजार रूपये का इनामी बदमाश, पैर में लगी गोली; तमंचा कारतूस बरामद
Published By- Diwaker Mishra

अलीगढ़ से अजय कुमार की रिपोर्ट

अलीगढ़/जनमत न्यूज़। उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जनपद के थाना टप्पल व स्वॉट/सर्विलांस की संयुक्त टीमों को बुधवार की रात उस वक्त बड़ी सफलता हाथ लगी, जब थाने पर दर्ज मुकदमे में फरार चल रहे 50 हजार रूपये के इनामी हिस्ट्रीशीटर बदमाश ओमप्रकाश उर्फ शाका और पुलिस की संयुक्त टीमों के बीच आमने-सामने की मुठभेड़ हो गई।

इस मुठभेड़ में अपने आप को पुलिस से चारों तरफ से घिरा देख बदमाश ने पुलिस टीम के ऊपर फायरिंग कर दी। बदमाश द्वारा की जा रही फायरिंग के जवाब में पुलिस की संयुक्त टीमो ने भी आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग कर दी। पुलिस टीमों द्वारा की गई फायरिंग के दौरान गोली बदमाश के पैर में जा लगी और वह लहूलुहान होकर घायल होते हुए जमीन पर गिर पड़ा।

जिसको उपचार के लिए निकटवर्ती अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसका उपचार जारी है। पुलिस ने गिरफ्तार किए गए बदमाश के कब्जे से एक अवैध देशी पिस्टल दो जिन्दा कारतूस व 4 खाली खोखा बरामद किये है। पुलिस मामले में जांच पड़ताल कर अग्रिम विधिक कार्रवाई करने में जुटी है।

दरअसल, यह पूरा मामला थाना टप्पल क्षेत्र का है. जहां दिनांक 03.12.25 को  थाना टप्पल व स्वॉट/सर्विलांस  पुलिस द्वारा थाने पर दर्ज मुकदमे में वांछित चल रहे एक बदमाश को पुलिस मुठभेड के दौरान गिरफ्तार किया गया है, दिनांक 09 नवंबर 2025 को थाना टप्पल के हिस्ट्रीशीटर एवं थाने पर पंजीकृत मुकदमें में वांछित अभियुक्त ओमप्रकाश उर्फ शाका को थाना टप्पल पुलिस टीम गिरफ्तार करने गयी थी, गिरफ्तारी के दौरान हिस्ट्रीशीटर बदमाश ओमप्रकाश उर्फ शाका द्वारा पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी थी.

जिसमें थाना टप्पल पर तैनात आरक्षी देव दीक्षित बदमाश द्वारा चलाई गई गोली लगने से घायल हो गया था. घटना के दौरान हिस्ट्रीशीटर बदमाश ओमप्रकाश उर्फ शाका व उसका साथी निशान्त पुत्र नरेन्द्र घटना के बाद पुलिस को चकमा देकर मौके से फरार हो गये थे, उक्त घटना के सम्बन्ध में पुलिस द्वारा थाना टप्पल पर मु00सं0 648/2025 धारा 109(1) बीएनएस पंजीकृत किया गया था.

इस घटना के खुलासे के लिये थाना टप्पल व जनपद अलीगढ़ की क्राइम ब्रांच आदि कई टीमें कार्य कर रही थी, बुधवार की रात पुलिस को एक सूचना प्राप्त हुई कि घटना से सम्बन्धित अभियुक्त ओम प्रकाश उर्फ शाका थाना टप्पल क्षेत्र में आने वाला है.

सूचना पर थाना टप्पल व स्वॉट/सर्विलांस की संयुक्त टीम बदमाश को पकड़ने के लिये लग गईं थी. इस दौरान बदमाश को पकडने के प्रयास में बदमाश द्वारा पुलिस टीमों के ऊपर जान से मारने की नियत से फायरिंग कर दी, जिसमें पुलिस टीमो द्वारा भी आत्मरक्षार्थ फायर किया गया.

जिसमें थाना टप्पल क्षेत्र के गांव जलालपुर कस्बा जट्टारी निवासी बदमाश ओमप्रकाश उर्फ शाका पुत्र रामस्वरुप उर्फ लाला पुलिस की गोली पर में लगने के चलते घायल हो गया, जिसको उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया तथा मौके पर फील्ड यूनिट टीम को बुलाकर साक्ष्य संकलन की कार्यवाही करायी गई,

पुलिस नें मुठभेड़ में गिरफ्तार किए गए हिस्ट्रीशीटर बदमाश के कब्जे से एक अवैध देशी पिस्टल 32 बोर व 02 जिन्दा कारतूस 32 बोर व 4 खाली खोखा कारतूस बरामद किये है. पुलिस ने बदमाश के कब्जे से अवैध हथियार बरामद करते हुए उसके खिलाफ थाने पर आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर अन्य आवश्यक विधिक कार्रवाई करने में जुटी है.