अमेठी: अधिवक्ताओं ने मनाई प्रथम राष्ट्रपति की जयंती, कहा- सरलता व सादगी के प्रतीक थे डा. राजेंद्र प्रसाद
प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद की जयंती पर बार एसोसिएशन मुसाफिरखाना ने अधिवक्ता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया।
अमेठी से राम जी मिश्रा की रिपोर्ट
अमेठी/जनमत न्यूज़। प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद की जयंती पर बार एसोसिएशन मुसाफिरखाना ने अधिवक्ता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया। कार्यक्रम की अध्यक्षता एसोसिएशन अध्यक्ष वेद प्रकाश शुक्ल तथा महासचिव राजीव कुमार तिवारी ने संयुक्त रूप से की। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती एवं डॉ. राजेंद्र प्रसाद के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर तथा पुष्प अर्पित कर की गई।
अपने संबोधन में संघ अध्यक्ष वेद प्रकाश शुक्ल ने अधिवक्ताओं के कर्तव्य, दायित्व एवं समाज के प्रति उनकी भूमिका पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि न्याय दिलाने में अधिवक्ताओं की अहम भूमिका होती है। महासचिव राजीव कुमार तिवारी ने सुलभ एवं सस्ता न्याय दिलाने की प्रक्रिया में अधिवक्ताओं को महत्वपूर्ण कड़ी बताया।
अधिवक्ता प्रमोद कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि हमें डॉ. राजेंद्र प्रसाद के आदर्शों को आत्मसात कर समाज और न्याय व्यवस्था में सकारात्मक योगदान देना चाहिए। कार्यक्रम का संचालन कर रहे संजय मिश्र एडवोकेट ने कहा कि जूनियर अधिवक्ता गुरुजनों के आशीर्वाद और सीख से वकालत के क्षेत्र में सफलता व सम्मान पा सकते हैं।
इस अवसर पर अधिवक्ताओं ने डॉ. राजेंद्र प्रसाद के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में स्थानीय अधिवक्ता संघ के कई अधिवक्ता उपस्थित रहे। इस अवसर पर संघ ने वरिष्ठ अधिवक्ताओं कृष्ण कुमार शुक्ल केके शुक्ल,बृजेश कुमार जोशी,सुनील कुमार श्रीवास्तव,राम पदारथ वर्मा और रमेश मिश्र को शॉल ओढ़ाकर व माल्यार्पण कर सम्मानित किया।

Janmat News 
