यूपी के हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूती देने के लिए 11 चिकित्सा इकाइयों का हुआ लोकार्पण, ब्रजेश पाठक रहे मौजूद

लखनऊ के इंदिरानहर में नवीन चिकित्सा इकाईयों का लोकार्पण एवं शिलान्यास कार्यक्रम आयोजित हुआ. जिसमें स्वाथ्य राज्य मंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह, प्रमुख सचिव रंजन कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी और लखनऊ के सभी विधायक सहित एमएलसी मौजूद रहें.

यूपी के हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूती देने के लिए 11 चिकित्सा इकाइयों का हुआ लोकार्पण,  ब्रजेश पाठक रहे मौजूद

लखनऊ/जनमत। 

लखनऊ के इंदिरानहर में नवीन चिकित्सा इकाईयों का लोकार्पण एवं शिलान्यास कार्यक्रम आयोजित हुआ. जिसमें स्वाथ्य राज्य मंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह, प्रमुख सचिव रंजन कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी और लखनऊ के सभी विधायक सहित एमएलसी मौजूद रहें. वहीं इस कार्यक्रम के मुख्य अथिती यूपी के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक भी मौजूद रहें.

ब्रजेश पाठक ने क्या कहा ?

आपको बता दें कि शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि 146.3445 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास और 12.3736 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण हुआ है. यह परियोजनाएं प्रदेश के चिकित्सा ढांचे को मजबूत करेंगी. इन नई इकाइयों के स्थापित होने से लोगों को इलाज के लिए दूर-दराज जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. स्वास्थ्य सेवाएं उनके घरों के पास उपलब्ध होंगी. इस अवसर पर ब्रजेश पाठक ने स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार और मरीजों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए प्रदेश सरकार की प्रतिबद्धता को दोहराया. बताया जा रहा है कि यूपी के हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूती देने के लिए 11 चिकित्सा इकाइयों का लोकार्पण हो रहा है.

Reported by Shailendra Sharma

Published by Priyanka Yadav