खुर्जा पुलिस–बदमाश मुठभेड़ में दो बदमाश गोली लगने से घायल, तीसरा दबोचा गया
बदमाशों ने सोमवार को खुर्जा में अर्जुन नामक युवक को दिनदहाड़े तीन गोलियां मारकर फरार हो गए थे। पुलिस टीम लगातार इनकी तलाश में दबिश दे रही थी।
बुलंदशहर/जनमत न्यूज। कोतवाली खुर्जा नगर क्षेत्र में मंगलवार को पुलिस की दबंग कार्रवाई सामने आई, जहां वाहन चेकिंग के दौरान बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में हुई मुठभेड़ में दो बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गए, जबकि एक अन्य बदमाश को घेराबंदी कर दबोच लिया गया।
पुलिस के अनुसार घायल बदमाशों की पहचान मुकेश उर्फ मूला और पवन के रूप में हुई है। दोनों के दाहिने पैर में गोली लगी है। तीसरे बदमाश युवराज उर्फ डॉन को पुलिस ने बिना गोली चलाए कॉम्बिंग के दौरान गिरफ्तार कर लिया।
बताया जा रहा है कि इन बदमाशों ने सोमवार को खुर्जा में अर्जुन नामक युवक को दिनदहाड़े तीन गोलियां मारकर फरार हो गए थे। पुलिस टीम लगातार इनकी तलाश में दबिश दे रही थी।
चोला रोड स्थित पीला बम्बा के पास वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने संदिग्ध बाइक सवारों को रोकना चाहा, लेकिन उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की, जिससे दो बदमाश घायल होकर गिर पड़े। पुलिस ने मौके से एक मोटरसाइकिल, दो तमंचा 315 बोर, दो खोखा कारतूस, दो जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।
घायल बदमाशों को इलाज के लिए सूरजमल जटिया अस्पताल, खुर्जा में भर्ती कराया गया है, जहां पुलिस की निगरानी में उनका उपचार चल रहा है।
मुठभेड़ की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस अधिकारी भी पहुंच गए और घटनास्थल की जांच की। पुलिस का कहना है कि अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास की छानबीन की जा रही है और आगे की विधिक कार्रवाई जारी है।

Janmat News 
