कर्नाटक में ब्रेकफास्ट डिप्लोमेसी जारी; फिर नाश्ते की मेज पर मिले CM सिद्धा और DK, बोले- सुशासन के लिए समर्पित

कांग्रेस शासित कर्नाटक में नेतृत्तव परिवर्तन की ख़बरों के बीच ब्रेकफास्ट डिप्लोमेसी जारी है। सीएम सिद्धारमैया डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार चार दिन में दूसरी बार नाश्ते की मेज पर मिले।

कर्नाटक में ब्रेकफास्ट डिप्लोमेसी जारी; फिर नाश्ते की मेज पर मिले CM सिद्धा और DK, बोले- सुशासन के लिए समर्पित
Published By- Diwaker Mishra

बंगलूरू/जनमत न्यूज़। कांग्रेस शासित कर्नाटक में नेतृत्व परिवर्तन की ख़बरों के बीच ब्रेकफास्ट डिप्लोमेसी जारी है। सीएम सिद्धारमैया डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार चार दिन में दूसरी बार नाश्ते की मेज पर मिले। आज सुबह-सुबह सीएम सिद्धारमैया डिप्टी सीएम के आवास पहुंचे, जहां दोनों नेताओं के बीच नाश्ते पर चर्चा हुई।

इससे पहले डीके शिवकुमार और उनके भाई डीके सुरेश ने सीएम का स्वागत किया। डीके शिवकुमार के कार्यालय ने दोनों नेताओं की तस्वीर जारी की है, जिसमें दोनों नेता चर्चा करते नजर आ रहे हैं।

इससे पहले शनिवार को भी दोनों नेता नाश्ते पर मिले थे और वह मुलाकात सीएम आवास पर हुई थी। सोमवार को सीएम सिद्धारमैया ने कहा था कि वह मंगलवार को डीके शिवकुमार के आवास पर नाश्ता करने जाएंगे। हालांकि सीएम ने कहा था कि उन्हें अभी तक औपचारिक निमंत्रण नहीं मिला है। इसके बाद शाम में सोशल मीडिया पर साझा पोस्ट में डीके शिवकुमार ने सीएम को नाश्ते के लिए आमंत्रित किया।

गृह मंत्री बोले- सबकुछ शांतिपूर्वक चल रहा है

कर्नाटक के गृह मंत्री जी परमेश्वर ने दोनों नेताओं की मुलाकात पर कहा, 'ये अच्छी बात है कि हमारे दोनों नेता फिर से नाश्ते पर मुलाकात कर रहे हैं। हम बस ये चाहते हैं कि पिछले महीने भर से जो कुछ हो रहा है, उसका शांतिपूर्वक समझौता हो जाए।

पार्टी आलाकमान की सलाह पर दोनों दूसरी बार मिल रहे हैं। सभी मुद्दे सुलझ जाएंगे। सिद्धारमैया ने शिवकुमार से बात की थी और अब शिवकुमार ने सिद्धारमैया को बुलाया है। सबकुछ शांतिपूर्वक हो रहा है। अलग-अलग लोगों की अलग-अलग महत्वकांक्षाएं हो सकती हैं। मुझे नहीं लगता कि ये गलत है।'

कर्नाटक में नेतृत्व परिवर्तन के कयास

सोमवार को शिवकुमार ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा 'मैं और मुख्यमंत्री लगातार मिलकर काम कर रहे हैं, एक टीम की तरह। मैंने माननीय मुख्यमंत्री को कल नाश्ते के लिए आमंत्रित किया है। नाश्ते पर हम कर्नाटक में किए गए वादों को पूरा करने के साझा प्रयासों पर चर्चा करेंगे।'

यह पूरा घटनाक्रम ऐसे समय घटित हो रहा है, जब कर्नाटक में नेतृत्व परिवर्तन के कयास लगाए जा रहे है और इसे लेकर बीते कई दिनों से चर्चाएं जारी हैं। कथित ढाई-ढाई साल के समझौते के तहत अब डीके शिवकुमार की सीएम पद पर ताजपोशी के दावे किए जा रहे हैं। हालांकि सार्वजनिक तौर पर शिवकुमार और सीएम सिद्धारमैया इन चर्चाओं को खारिज करते आ रहे हैं।

शनिवार को डीके शिवकुमार और सीएम सिद्धारमैया की सीएम आवास में नाश्ते पर मुलाकात हुई थी। इस मुलाकात के बाद दोनों नेताओं ने एकजुटता का संदेश दिया था और नेतृत्व परिवर्तन को लेकर किसी भी असमंजस की बात को खारिज कर दिया था।

दोनों नेताओं ने कहा कि जो भी पार्टी आलाकमान तय करेगा, वे उसका पालन करेंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पार्टी आलाकमान ने सिद्धारमैया को फिलहाल सीएम पद पर बने रहने के संकेत दिए हैं और खासकर आगामी विधानसभा सत्र तक।

शिवकुमार बोले- कोई असमंजस नहीं

डीके शिवकुमार ने सोमवार को एक बयान में कहा, 'ये मेरे और मुख्यमंत्री के बीच का मामला है और हम दोनों भाई की तरह मिलकर काम कर रहे हैं। हम मीडिया के दबाव के चलते 29 नवंबर को मिले थे, लेकिन उसकी कोई जरूरत नहीं थी।

आप गुटबाजी के दावे कर रहे हैं, लेकिन कोई गुटबाजी नहीं है। आप ही गुट बना रहे हैं। मेरे साथ 140 विधायक हैं। हम जब पैदा हुए और जब मरेंगे हम अकेले होंगे, लेकिन जब पार्टी की बात आती है तो हम सभी को साथ लेकर चलते हैं। इसलिए किसी को चिंता करने की जरूरत नहीं है।'