करुण नायर की तूफानी पारी बेकार, दिल्ली को मुंबई से 12 रन से हार

IPL 2025: आईपीएल 2025 में लगातार चार मैच जीतने के बाद दिल्ली कैपिटल्स की विजयी रफ्तार पर ब्रेक लग गया।

करुण नायर की तूफानी पारी बेकार, दिल्ली को मुंबई से 12 रन से हार
Published By: Satish Kashyap

IPL 2025:आईपीएल 2025 में लगातार चार मैच जीतने के बाद दिल्ली कैपिटल्स की विजयी रफ्तार पर ब्रेक लग गया। रविवार, 13 अप्रैल को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए रोमांचक मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 12 रन से हराकर टूर्नामेंट में अपनी मज़बूत वापसी दर्ज की।

पहले बल्लेबाज़ी करते हुए मुंबई ने 5 विकेट पर 205 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया। जवाब में दिल्ली की टीम 19 ओवर में 193 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।

दिल्ली की ओर से करुण नायर ने शानदार पारी खेली। तीन साल बाद आईपीएल में वापसी कर रहे करुण ने इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में उतरकर 42 गेंदों में 89 रन ठोके, जिसमें 12 चौके और 5 छक्के शामिल थे। लेकिन जैसे ही करुण सेंटनर की गेंद पर क्लीन बोल्ड हुए, दिल्ली की पारी पटरी से उतर गई।

दिल्ली एक समय 11.3 ओवर में 135/2 के स्कोर पर थी और जीत काफी करीब नजर आ रही थी, लेकिन करुण के आउट होते ही दिल्ली ने ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल और केएल राहुल जैसे अहम विकेट जल्दी-जल्दी गंवा दिए। आखिरी उम्मीद आशुतोष शर्मा और विप्रज निगम थे, लेकिन रन चेज के दबाव में वो भी टिक नहीं सके।

विप्रज ने 18वें ओवर में एक चौका और एक छक्का लगाकर मैच में रोमांच ला दिया, लेकिन उसी ओवर में वो स्टंप हो गए। इसके बाद आशुतोष शर्मा भी रन आउट हो गए जब दिल्ली को 9 गेंदों में 15 रन की जरूरत थी। कुलदीप यादव और मोहित शर्मा भी रन लेने की जल्दबाज़ी में आउट हुए और दिल्ली की उम्मीदें वहीं खत्म हो गईं।

मुंबई की ओर से गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह और मिचेल सेंटनर ने अहम मौके पर विकेट लेकर दिल्ली की वापसी रोक दी।

इससे पहले, मुंबई की बल्लेबाजी में तिलक वर्मा ने शानदार 59 रन (33 गेंद, 6 चौके, 3 छक्के) बनाए, जबकि विकेटकीपर रयान रिकेल्टन ने 41 रनों की तेज पारी खेली। सूर्यकुमार यादव ने 40 और नमन धीर ने नाबाद 38 रन जोड़कर टीम को 200 के पार पहुंचाया।


टीमें इस प्रकार थीं:

मुंबई इंडियंस (MI):
रोहित शर्मा, रयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नमन धीर, मिचेल सेंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह।

दिल्ली कैपिटल्स (DC):
जेक फ्रेजर-मैकगर्क, अभिषेक पोरेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल (कप्तान), आशुतोष शर्मा, विप्रज निगम, मिचेल स्टार्क, मोहित शर्मा, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार।