पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत में PSL का प्रसारण रोका गया
जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में स्थित लोकप्रिय पर्यटक स्थल पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद पूरे देश में रोष व्याप्त है। इस हमले में पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों ने कई निर्दोष पर्यटकों की जान ले ली।

IPL 2025: जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में स्थित लोकप्रिय पर्यटक स्थल पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद पूरे देश में रोष व्याप्त है। इस हमले में पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों ने कई निर्दोष पर्यटकों की जान ले ली। 26 लोगों की मौत और कई अन्य के घायल होने की इस दर्दनाक घटना ने पाकिस्तान के खिलाफ देशव्यापी गुस्सा भड़का दिया है। इसी कड़ी में अब खेल जगत में भी प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है।
पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के भारत में डिजिटल प्रसारण अधिकार रखने वाली कंपनी FanCode ने बड़ा कदम उठाते हुए टूर्नामेंट के लाइव स्ट्रीमिंग को तत्काल प्रभाव से रोक दिया है। अब भारतीय दर्शक PSL के मुकाबलों को ऑनलाइन नहीं देख सकेंगे।
बता दें कि PSL के 10वें सीज़न की शुरुआत 11 अप्रैल को हुई थी और 23 अप्रैल तक कुल 13 मैच खेले जा चुके थे। लेकिन 24 अप्रैल से फैनकोड ने अपने प्लेटफॉर्म से PSL के सभी मैचों का शेड्यूल हटा दिया है, जिससे यह साफ हो गया है कि प्रसारण रोक दिया गया है। हालांकि कंपनी ने इस संबंध में कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है।
वहीं, टेलीविजन प्रसारण अधिकार रखने वाले Sony Sports Network की ओर से अभी तक कोई स्पष्ट जानकारी सामने नहीं आई है कि वे PSL के टेलीकास्ट को जारी रखेंगे या नहीं। गौरतलब है कि Sony Sports ने इसी साल फरवरी में पाकिस्तानी टीम के घरेलू मैचों के प्रसारण अधिकार प्राप्त किए थे और कुछ मुकाबलों का प्रसारण भी किया था।
बीते कुछ वर्षों में भारत में PSL का प्रसारण बंद था, लेकिन इस साल इसकी वापसी हुई थी। हालांकि, पहलगाम की हृदयविदारक घटना के बाद एक बार फिर भारत-पाक क्रिकेट संबंधों पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं। सोशल मीडिया पर भी भारत-पाक क्रिकेट मैचों को हमेशा के लिए रद्द करने की मांग ज़ोर पकड़ रही है।
अब सबकी निगाहें इस पर टिकी हैं कि क्या Sony Sports भी फैनकोड की तरह पाकिस्तान के साथ अपने प्रसारण संबंधों को तोड़ने का निर्णय लेगा या नहीं।