चंदौली में देर रात बम धमाका, किन्नर खुशबू का तीन मंजिला मकान ध्वस्त, पुलिस की कार्यशैली पर सवाल
विस्फोट इतना शक्तिशाली था कि मकान पूरी तरह धराशायी हो गया। गनीमत रही कि घर के अंदर सो रहे करीब एक दर्जन लोग इस घटना में बाल-बाल बच गए।
चंदौली से उमेश सिंह की रिपोर्ट —
चंदौली/जनमत न्यूज। जनपद चंदौली के बलुआ थाना क्षेत्र में सोमवार देर रात उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक भीषण विस्फोट में किन्नर खुशबू का तीन मंजिला मकान बम से उड़ा दिया गया। रात करीब 12 बजे हुए तेज धमाके से पूरा इलाका दहल उठा और आसपास के लोग दहशत में आ गए।
बताया जा रहा है कि विस्फोट इतना शक्तिशाली था कि मकान पूरी तरह धराशायी हो गया। गनीमत रही कि घर के अंदर सो रहे करीब एक दर्जन लोग इस घटना में बाल-बाल बच गए। हालांकि मकान के मलबे में दबकर भारी नुकसान हुआ है, लेकिन किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
घटना स्थल मोहरगंज पुलिस चौकी से कुछ ही दूरी पर स्थित है, इसके बावजूद इतनी बड़ी वारदात हो जाना पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि इलाके में गश्त और निगरानी बेहतर होती, तो शायद इतनी बड़ी घटना को रोका जा सकता था।
विस्फोट की सूचना मिलते ही बलुआ थाना पुलिस के साथ-साथ कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंच गई। पूरे इलाके को घेरकर जांच शुरू कर दी गई है। बम निरोधक दस्ते और फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है, जो विस्फोट के कारणों और इस्तेमाल किए गए विस्फोटक की जांच में जुटी हुई है।
प्रथम दृष्टया पुलिस इस घटना को बड़ी साजिश से जोड़कर देख रही है। हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि विस्फोट के पीछे कौन लोग हैं और उनका मकसद क्या था। पुलिस का कहना है कि सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच की जा रही है और जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।
घटना के बाद से इलाके में तनाव का माहौल है और एहतियातन पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।

Janmat News 
