स्वामी प्रसाद मौर्य प्रकरण में जातिगत द्वेष फैलाने के दो आरोपी गिरफ्तार, सोशल मीडिया पर करते थे भड़काऊ पोस्ट
पुलिस के अनुसार, दोनों अभियुक्त सोशल मीडिया पर लगातार जातिगत टिप्पणी और भड़काऊ पोस्ट कर रहे थे, जिससे समाज में तनाव फैलने की आशंका थी।

रायबरेली/जनमत न्यूज। स्वामी प्रसाद मौर्य पर हुए हमले के बाद सोशल मीडिया पर जातिगत द्वेष फैलाने के मामले में फरार चल रहे दो आरोपियों को शहर कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस के अनुसार, दोनों अभियुक्त सोशल मीडिया पर लगातार जातिगत टिप्पणी और भड़काऊ पोस्ट कर रहे थे, जिससे समाज में तनाव फैलने की आशंका थी।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान महेश मौर्य निवासी सकरा रतनसीपुर थाना मिल एरिया, रायबरेली और विनोद मौर्य उर्फ सुशील कुमार निवासी बहादुरपुर थाना जायस, जनपद अमेठी के रूप में हुई है। दोनों पर शहर कोतवाली में भारतीय न्याय संहिता की धारा 196(2), 299, 127(2), 351(3) बीएनएस तथा धारा 7 सीएलए एक्ट के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया था।
पुलिस ने बताया कि सोशल मीडिया पर भड़काऊ और जातिगत टिप्पणी करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। रायबरेली पुलिस ने आम जनमानस से अपील की है कि किसी भी प्रकार की आपत्तिजनक, भड़काऊ या जातिगत टिप्पणी करने से बचें, अन्यथा दोषी पाए जाने पर कठोर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।