फतेहपुर: खबर का असर, पूर्व ब्लॉक प्रमुख का आरोपी बेटा आदित्य सिंह गया जेल
फतेहपुर जनपद में खबर का असर देखने को मिला है. खबर लगने के बाद एसपी सख्त हुए और पुलिस ने पूर्व ब्लॉक प्रमुख के आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
फतेहपुर से भीमशंकर की रिपोर्ट
फतेहपुर/जनमत न्यूज़। उप्र के फतेहपुर जनपद में खबर का असर देखने को मिला है. खबर लगने के बाद एसपी सख्त हुए और पुलिस ने पूर्व ब्लॉक प्रमुख के आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
बता दें कि जनपद में खागा कोतवाली क्षेत्र के नई बाजार मोहल्ले में दहेज के दावनों ने एक और बेगुनाह की जान ले ली थी। यहां पूर्व ब्लॉक प्रमुख की बहू ने खुदखुशी की थी। शादी के एक माह के भीतर युवती ने जान दी थी। युवती के परिजनों ने दहेज हत्या का आरोप लगाया था।
पीड़ित परिवार का आरोप था कि मानसिक उत्पीड़न के चलते जान गई है। परिजन आरोपी पति,सास और ससुर की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। पीड़ित परिवार ने एसपी से मिलकर की गिरफ्तारी की थी मांग और एसपी ने भी कार्रवाई का भरोसा दिया था। चूंकि मामला पूर्व ब्लॉक प्रमुख के परिवार का था इसलिए उनके रसूख के चलते कोई कार्रवाई नहीं हो रही थी, लेकिन एसपी की सख्ती के बाद पुलिस ने पूर्व ब्लॉक प्रमुख के आरोपी बेटे आदित्य सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

Janmat News 
