बांग्लादेश: एयरफोर्स का ट्रेनिंग विमान स्कूल पर गिरा, एक की मौत, हादसे का खौफनाक वीडियो आया सामने
ढाका के उत्तरा में बांग्लादेश एयरफोर्स का ट्रेनिंग विमान स्कूल की इमारत पर गिरा। हादसे में एक की मौत, चार घायल। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल।
देश-विदेश/जनमत न्यूज़:- बांग्लादेश की राजधानी ढाका के उत्तरा इलाके में सोमवार दोपहर एक बड़ा विमान हादसा हुआ, जब वायुसेना का एक ट्रेनिंग एयरक्राफ्ट उड़ान के दौरान अनियंत्रित होकर एक स्कूल की इमारत पर जा गिरा। हादसे में कम से कम एक व्यक्ति की मौत और चार लोग घायल हो गए हैं। यह दुर्घटना 'माइलस्टोन स्कूल एंड कॉलेज' परिसर में हुई, जब स्कूल के अंदर बच्चे और स्टाफ मौजूद थे।
बांग्लादेश सेना के जनसंपर्क विभाग ने पुष्टि की है कि दुर्घटनाग्रस्त विमान F-7 फाइटर जेट था, जो वायुसेना के प्रशिक्षण मिशन पर था। हादसे के बाद फौरन फायर ब्रिगेड और सेना की टीम मौके पर पहुंची और राहत-बचाव अभियान शुरू किया गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, जैसे ही विमान स्कूल की इमारत से टकराया, विस्फोट जैसा धमाका हुआ और स्कूल परिसर में अफरा-तफरी मच गई। छात्र-छात्राएं और स्कूल स्टाफ भागकर जान बचाने की कोशिश करते नजर आए। जिस इमारत पर विमान गिरा, वहां से धुआं और आग की लपटें उठती देखी गईं।
फायर ऑफिसर लीमा खान ने जानकारी दी कि "हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है जबकि चार लोग घायल हैं, जिन्हें अस्पताल भेजा गया है। राहत और बचाव कार्य तेजी से जारी है।"
हादसे का वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि विमान गिरते ही स्कूल में भगदड़ मच जाती है। कई लोग जान बचाने के लिए दौड़ रहे हैं, जबकि एक हिस्सा आग की लपटों में घिरा हुआ नजर आता है।
यह हादसा हाल ही में भारत के अहमदाबाद में हुए विमान हादसे की भी याद दिलाता है, जहां 12 जून को एक यात्री विमान क्रैश हुआ था। उस घटना में 240 यात्रियों की मौत हुई थी। जांच रिपोर्ट में सामने आया था कि विमान का फ्यूल स्विच बंद कर दिया गया था, जिससे यह हादसा हुआ।