सपा विधायक इकबाल महमूद का विवादित बयान: कांवड़ यात्रा में भक्त कम, 'गुंडे-मवाली' ज्यादा
सपा विधायक इकबाल महमूद ने कहा- कांवड़ यात्रा में भक्त कम, गुंडे ज्यादा। मुजफ्फरनगर में उपद्रव के आरोप। जानिए पूरा विवाद।

संभल/जनमत न्यूज़:- समाजवादी पार्टी (सपा) के वरिष्ठ नेता और विधायक इकबाल महमूद ने कांवड़ यात्रा को लेकर एक विवादित बयान देकर राजनीतिक हलचल पैदा कर दी है। उन्होंने कहा कि "कांवड़ यात्रा में शिवभक्तों की संख्या कम और गुंडे-मवालियों की संख्या ज्यादा है।"
समाजवादी पार्टी (सपा) के वरिष्ठ नेता और विधायक इकबाल महमूद ने कहा कि “जो शिवभक्त हैं, वो कांवड़ यात्रा पर जा रहे हैं। लेकिन उनकी संख्या कम और गुंडे-मवाली ज्यादा हैं। ये लोग रास्ते में बदतमीजी कर रहे हैं, लोगों को पीट रहे हैं, गाड़ियों पर हमला कर रहे हैं।" महमूद ने आरोप लगाया कि मुजफ्फरनगर में कांवड़ियों द्वारा बच्चों की वैन पर हमला, महिला की पिटाई, और सड़क पर दादागिरी की घटनाएं हो रही हैं।
उन्होंने यह भी कहा कि जब 2027 में अखिलेश यादव की सरकार आएगी, तब शिवभक्तों के लिए विशेष रास्ता बनाया जाएगा ताकि आमजन को असुविधा न हो। साथ ही, उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा कांवड़ियों पर फूल बरसाने की सराहना की, लेकिन उपद्रव करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।“CAA प्रदर्शन में पोस्टर लगे थे, कोर्ट ने हटवाए थे। अब यहां भी उपद्रवी कांवड़ियों के पोस्टर लगाए जाने चाहिए,” — इकबाल महमूद
महमूद के बयान को लेकर सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। भाजपा नेताओं और हिंदू संगठनों ने इसे शिवभक्तों का अपमान बताते हुए माफी की मांग की है।