रेलवे प्रोजेक्ट से मिला बूस्ट, Ircon के शेयरों ने पकड़ी रफ्तार
Business News: सरकारी रेलवे से जुड़ी कंपनी Ircon International के शेयरों में आज ज़बरदस्त तेजी देखने को मिली। बाजार में कंपनी के स्टॉक्स ने 5% से ज्यादा की छलांग लगाई, जिसकी अहम वजह नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे की ओर से मिला नया वर्क ऑर्डर है।

Business News:सरकारी रेलवे से जुड़ी कंपनी Ircon International के शेयरों में आज ज़बरदस्त तेजी देखने को मिली। बाजार में कंपनी के स्टॉक्स ने 5% से ज्यादा की छलांग लगाई, जिसकी अहम वजह नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे की ओर से मिला नया वर्क ऑर्डर है।
कंपनी ने BSE को दी जानकारी में बताया कि उसे अजमेर डिविजन में माइक्रोप्रोसेसर की सप्लाई, इंस्टॉलेशन, टेस्टिंग और कमिशनिंग का काम सौंपा गया है। इस पूरे प्रोजेक्ट की कुल कीमत 127 करोड़ रुपये है और इसे 24 महीने के भीतर पूरा करना होगा।
आज Ircon का शेयर 154.85 रुपये पर ओपन हुआ और कुछ ही समय में यह 158 रुपये तक पहुंच गया (सुबह 10:43 बजे तक), जो कि दिन की 5% बढ़त को दर्शाता है। फिलहाल कंपनी का 52-वीक हाई 351.65 रुपये और लो 134.30 रुपये है। Ircon का मौजूदा मार्केट कैप 14,794.31 करोड़ रुपये है।
हालांकि, इस साल अब तक कंपनी के स्टॉक्स में करीब 29% की गिरावट दर्ज की गई है। एक साल की बात करें तो इसमें 28% तक की कमी आई है। लेकिन बीते दो वर्षों में कंपनी के शेयरों में 168% का ज़बरदस्त उछाल देखने को मिला है।
इससे पहले भी Ircon को एक ज्वाइंट वेंचर के तहत करीब 87 करोड़ रुपये का प्रोजेक्ट मिला था, जो रेल विकास निगम से जुड़ा था। वहीं, 17 मार्च को कंपनी को एक और बड़ा ऑर्डर मिला जिसकी कुल वैल्यू 109 करोड़ रुपये से अधिक रही। इस वेंचर में बदरी राय एंड कंपनी भी शामिल थी।