धानुका एग्रीटेक के शानदार तिमाही नतीजे, डिविडेंड का ऐलान

Dhanuka Agritech excellent quarterly result:कीटनाशक उत्पाद बनाने वाली धानुका एग्रीटेक लिमिटेड ने अपनी ताजा तिमाही वित्तीय रिपोर्ट जारी की है...

धानुका एग्रीटेक के शानदार तिमाही नतीजे, डिविडेंड का ऐलान
Published By: Satish Kashyap

Business News: कीटनाशक उत्पाद बनाने वाली धानुका एग्रीटेक लिमिटेड ने अपनी ताजा तिमाही वित्तीय रिपोर्ट जारी की है। कंपनी के शेयरों में शुक्रवार को जबरदस्त उछाल देखने को मिली और यह 11% की तेजी के साथ ₹1612.55 पर बंद हुए। दिन के कारोबार के दौरान शेयर ने ₹1632.10 का उच्चतम स्तर भी छू लिया।

कंपनी ने बताया कि जनवरी से मार्च 2025 की तिमाही में उसका नेट प्रॉफिट ₹76.60 करोड़ रहा, जो पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 28.8% अधिक है। वहीं, इस अवधि में राजस्व ₹442 करोड़ रहा, जो 20% की सालाना वृद्धि को दर्शाता है। पिछले साल इसी तिमाही में राजस्व ₹368.30 करोड़ था।

EBITDA (ब्याज, कर, मूल्यह्रास और परिशोधन से पहले की आय) भी अच्छा प्रदर्शन करते हुए ₹109.80 करोड़ पहुंच गया, जिसमें 37% की वृद्धि दर्ज की गई।

कंपनी ने इस तिमाही में निवेशकों को लाभांश देने का निर्णय भी लिया है। योग्य शेयरधारकों को प्रति शेयर ₹2 का डिविडेंड दिया जाएगा। इससे पहले जुलाई 2024 में कंपनी ने ₹6 प्रति शेयर का डिविडेंड दिया था।

पिछले 6 महीनों में कंपनी के शेयरों में 5.75% की वृद्धि देखी गई है, जबकि पिछले एक साल में कंपनी ने 20% से अधिक रिटर्न दिया है। तुलना करें तो इस दौरान सेंसेक्स में 11.77% की वृद्धि हुई है।