राज्यसभा में कमल हासन की एंट्री तय, डीएमके ने दी सीट, भाषा विवाद के बीच बढ़ा सियासी कद
दक्षिण भारत के मशहूर अभिनेता और नेता कमल हासन अब राज्यसभा में कदम रखने जा रहे हैं। तमिलनाडु की सत्ताधारी पार्टी डीएमके ने आगामी राज्यसभा चुनाव के लिए उन्हें अपने कोटे से एक सीट देने का फैसला किया है।

Filmy News: दक्षिण भारत के बहुप्रतिष्ठित अभिनेता और मक्कल निधि मैयम (MNM) पार्टी के संस्थापक कमल हासन अब संसद के उच्च सदन में नजर आएंगे। तमिलनाडु की प्रमुख राजनीतिक पार्टी द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (DMK) ने राज्यसभा चुनाव के लिए अपने कोटे से एक सीट हासन की पार्टी को देने का ऐलान किया है।
मंगलवार को डीएमके ने राज्यसभा के आगामी चुनाव के लिए अपने तीन उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की, जिनमें वरिष्ठ अधिवक्ता पी. विल्सन, प्रसिद्ध लेखिका और कवयित्री सलमा, और पूर्व मंत्री एस.आर. शिवलिंगम शामिल हैं। डीएमके ने चार में से एक सीट कमल हासन की पार्टी को समर्थन स्वरूप दी है।
गौरतलब है कि हाल ही में कमल हासन भाषा को लेकर दिए गए एक बयान के चलते विवादों में आ गए थे। कन्नड़ और तमिल भाषाओं पर उनकी टिप्पणी को लेकर सियासी हलकों में काफी चर्चा हुई थी।
हासन ने 2018 में राजनीति में कदम रखा था, लेकिन अभी तक उन्हें चुनावी मैदान में कोई खास सफलता नहीं मिली है। हालांकि, अब राज्यसभा के माध्यम से वह संसद में अपनी राजनीतिक भूमिका को और मजबूती देने जा रहे हैं।