स्कूल के बाहर से 14 वर्षीय दलित छात्रा का दिनदहाड़े अपहरण, पुलिस ने फार्महाउस से सकुशल किया बरामद
कोतवाली देहात क्षेत्र में गुरुवार को 14 वर्षीय दलित छात्रा के दिनदहाड़े अपहरण की घटना से सनसनी फैल गई। स्कूल पहुंचते ही कार सवार चार युवकों ने छात्रा को जबरन उठा लिया, लेकिन पुलिस की तत्परता से कुछ ही देर में पीड़िता को अपहरणकर्ताओं के चंगुल से सकुशल बरामद कर लिया गया। हालांकि आरोपी मौका पाकर फरार हो गए
हरदोई/जनमत न्यूज। कोतवाली देहात क्षेत्र में गुरुवार को 14 वर्षीय दलित छात्रा के दिनदहाड़े अपहरण की घटना से सनसनी फैल गई। स्कूल पहुंचते ही कार सवार चार युवकों ने छात्रा को जबरन उठा लिया, लेकिन पुलिस की तत्परता से कुछ ही देर में पीड़िता को अपहरणकर्ताओं के चंगुल से सकुशल बरामद कर लिया गया। हालांकि आरोपी मौका पाकर फरार हो गए, जिनकी तलाश में पुलिस की कई टीमें दबिश दे रही हैं।
जानकारी के अनुसार, 10वीं कक्षा की छात्रा सुबह की पारी में पढ़ने के लिए स्कूल पहुंची थी। परिजनों के मुताबिक, एक्सयूवी कार में सवार हमजा, हुसैन, आकाश और बादल नामक चार युवक स्कूल गेट के पास आए और छात्रा को इशारे से बुलाया। जैसे ही वह उनके करीब पहुंची, युवकों ने उसे जबरन कार में खींच लिया और फरार हो गए। घटना के दौरान छात्रा के साथ खड़ी दूसरी छात्रा ने पूरी वारदात देख ली। उसने तुरंत स्कूल प्रबंधन को सूचना दी, जिसके बाद परिजनों को खबर दी गई।
सूचना मिलते ही पुलिस सक्रिय हुई और सीसीटीवी फुटेज, चश्मदीद बयान तथा तकनीकी सर्विलांस के आधार पर पीछा शुरू किया। कुछ ही समय में पुलिस ने छात्रा को एक फार्महाउस से बरामद कर लिया। लड़की सहमी हुई और मानसिक रूप से आहत बताई जा रही है। पुलिस ने अपहरण में प्रयुक्त एक्सयूवी गाड़ी भी कब्जे में ले ली है।
परिजनों का आरोप है कि आरोपी युवक उनके ही मोहल्ले के रहने वाले हैं और लंबे समय से छात्रा को परेशान कर रहे थे। छात्रा के पिता ने बताया कि उनकी बेटी ने कई बार युवकों की हरकतों की शिकायत की थी। परिजनों के अनुसार, हमजा और हुसैन बच्ची पर दबाव डालते थे और धर्म पर भड़काऊ टिप्पणियां करते हुए धमकाते थे कि बात न मानने पर परिवार को नुकसान पहुंचाया जाएगा। परिजनों ने यह भी आरोप लगाया कि अपहरण के दौरान युवकों ने छात्रा के साथ बदतमीजी की।
पुलिस ने तहरीर के आधार पर अपहरण, दलित उत्पीड़न सहित गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। सीओ सिटी अंकित मिश्रा ने बताया कि पुलिस टीमें सक्रिय हैं और आरोपियों की गिरफ्तारी जल्द की जाएगी।

Janmat News 
