सड़क पर मौत का तांडव: बेकाबू ट्रक ने मचाई तबाही, एक की मौत, कई घायल

अनियंत्रित ट्रक ने सड़क किनारे चल-फिर रहे राहगीरों को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे बाजार में अफरा-तफरी मच गई। हादसे के वक्त बाजार में काफी भीड़ थी और लोग रोजमर्रा की खरीदारी में व्यस्त थे।

सड़क पर मौत का तांडव: बेकाबू ट्रक ने मचाई तबाही, एक की मौत, कई घायल
PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

रायबरेली से महाताब खान की रिपोर्ट —

रायबरेली/जनमत न्यूज। डीह थाना क्षेत्र के भरतगंज बाजार में  शाम तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला। एक अनियंत्रित ट्रक ने सड़क किनारे चल-फिर रहे राहगीरों को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे बाजार में अफरा-तफरी मच गई। हादसे के वक्त बाजार में काफी भीड़ थी और लोग रोजमर्रा की खरीदारी में व्यस्त थे।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार अचानक ट्रक बेकाबू होकर अनियंत्रित रूप से भीड़ की तरफ बढ़ गया और कई लोगों को अपनी चपेट में ले लिया। इस दर्दनाक हादसे में बाबूलाल गुप्ता की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। करीब छह लोग मामूली रूप से घायल हुए हैं। स्थानीय लोग और पुलिस कर्मियों की मदद से सभी घायलों को तुरंत एंबुलेंस द्वारा अस्पताल भेजा गया, जहां उनका इलाज जारी है। गंभीर घायल की स्थिति नाजुक बताई जा रही है, जबकि शेष घायलों की हालत खतरे से बाहर है।

सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुँची और क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था संभाली। क्षेत्राधिकारी सलोन यादवेंद्र बहादुर पाल ने बताया कि प्रारंभिक जांच में ट्रक चालक की लापरवाही सामने आई है। चालक के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जा रही है। हादसे के बाद बाजार में दहशत और गुस्से का माहौल देखने को मिला, वहीं पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर आगे की जांच शुरू कर दी है।

स्थानीय लोगों ने प्रशासन से बाजार क्षेत्र में ट्रैफिक नियंत्रण और गति सीमा का कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराने की मांग की है, ताकि ऐसे हादसों की पुनरावृत्ति न हो सके।