उन्नाव रेप केस: दिल्ली HC के बाहर लोगों का प्रदर्शन, पुलिस ने दी चेतावनी- नहीं हटे तो होगी कार्रवाई
2017 के उन्नाव दुष्कर्म मामले में दोषी कुलदीप सिंह सेंगर को सशर्त जमानत देने के फैसले के खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट के बाहर लोग विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।
नई दिल्ली/जनमत न्यूज़। 2017 के उन्नाव दुष्कर्म मामले में दोषी कुलदीप सिंह सेंगर को सशर्त जमानत देने के फैसले के खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट के बाहर लोग विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है। पुलिस ने घोषणा की है विरोध प्रदर्शन तुरंत खत्म कर दिया जाए, नहीं तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही कहा है कि अगर आप विरोध करना चाहते हैं, तो जंतर-मंतर पर जाएं।
हाईकोर्ट से मिली सशर्त जमानत पर पीड़िता की मां ने कहा, "इनकी जमानत खारिज की जाए। हम सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे। हमें हाईकोर्ट पर भरोसा नहीं रहा। हमें सुप्रीम कोर्ट से न्याय मिलेगा... मेरे पति के हत्यारों को फांसी की सजा होनी चाहिए।"
SC में याचिका दायर
दूसरी ओर, उन्नाव दुष्कर्म मामले में भाजपा से निष्कासित पूर्व विधायक कुलदीप सिंह सेंगर की सजा निलंबित करने के दिल्ली हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ कल 25 दिसंबर को सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर दी गई है। यह याचिका अधिवक्ता अंजलि पटेल और पूजा शिल्पकार द्वारा दायर की गई है। जिसमें हाईकोर्ट के आदेश पर तत्काल रोक लगाने की मांग की गई है।
याचिकाकर्ताओं का तर्क है कि हाईकोर्ट ने सजा निलंबित करते समय निचली अदालत की उस टिप्पणी को नजरअंदाज कर दिया, जिसमें सेंगर को "प्राकृतिक जीवन के अंत तक" जेल में रखने का आदेश दिया गया था। याचिका में कहा गया है कि सेंगर के गंभीर आपराधिक इतिहास और जघन्य अपराध को देखते हुए उसे जमानत देना कानून और तथ्यों की एक बड़ी भूल है।
बता दें कि दिल्ली हाईकोर्ट ने 23 दिसंबर 2025 को सेंगर की उम्रकैद की सजा को उसकी अपील लंबित रहने तक निलंबित कर दिया था। कोर्ट ने आधार दिया कि वह लगभग 7 साल और 5 महीने जेल में बिता चुका है।
केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने भी इस फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देने का निर्णय लिया है और जल्द ही एक विशेष अनुमति याचिका (SLP) दायर करने की तैयारी में है।

Janmat News 
