श्रेयस अय्यर अस्पताल से डिस्चार्ज, बीसीसीआई ने अपडेट जारी कर बताया कब होगी वापसी
श्रेयस अय्यर को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है लेकिन वे अभी भारत नहीं लौटेंगे। BCCI ने उनकी चोट और वापसी पर बड़ा अपडेट दिया है। जानें पूरी खबर।
स्पोर्ट्स डेस्क/जनमत न्यूज़:- टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज और वनडे टीम के उप-कप्तान श्रेयस अय्यर को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। बीसीसीआई ने शनिवार, 1 नवंबर को उनकी चोट पर तीसरा आधिकारिक अपडेट जारी किया। बोर्ड ने बताया कि श्रेयस अय्यर को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है, हालांकि वे अभी भारत नहीं लौटेंगे।
रिलीज में बीसीसीआई ने बताया: "श्रेयस अय्यर को 25 अक्टूबर 2025 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे के दौरान फील्डिंग करते समय पेट में गंभीर चोट लगी थी, जिससे उनकी तिल्ली (Spleen) में चोट और अंदरूनी रक्तस्राव हुआ। समय रहते इसका पता चल गया, और एक छोटी सी प्रक्रिया के माध्यम से ब्लीडिंग को रोक दिया गया।"
बीसीसीआई ने बताया कि अब अय्यर की हालत स्थिर है और वो रिकवरी की राह पर हैं। उनका इलाज करने वाले डॉक्टरों और विशेषज्ञों की टीम – सिडनी के डॉ. कौरौश हाघीगी और भारत के डॉ. दिनशॉ पारदीवाला – भी उनके स्वास्थ्य में हो रही प्रगति से संतुष्ट हैं।
बीसीसीआई ने साफ किया है कि श्रेयस अय्यर फिलहाल सिडनी में ही रहेंगे, जहाँ उनकी आगे की मेडिकल जांच जारी रहेगी।
उन्होंने कहा, “अंतरराष्ट्रीय उड़ान के लिए फिट पाए जाने के बाद ही श्रेयस भारत लौटेंगे।”
रिपोर्ट्स के मुताबिक, चोट गंभीर होने के कारण श्रेयस अय्यर लंबे समय तक क्रिकेट से बाहर रह सकते हैं। वो टी20 वर्ल्ड कप 2026 की रेस से लगभग बाहर माने जा रहे हैं। उम्मीद है कि वे आईपीएल 2026 से वापसी कर सकते हैं, अगर सब कुछ योजना के अनुसार रहा।

Janmat News 
