पैतृक संपत्ति विवाद में बुजुर्ग की गला दबाकर हत्या, बेटा गिरफ्तार
अपर पुलिस अधीक्षक शुभम अग्रवाल ने बताया कि मृतक के सगे भाई की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है।

भदोही/जनमत न्यूज। जनपद के गोपीगंज थाना क्षेत्र के गोपालपुर उपरवार गांव में पुलिस ने एक दिन पूर्व हुई बुजुर्ग की हत्या का सनसनीखेज खुलासा कर दिया है। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी बेटे ने दारू की लत और पैतृक संपत्ति के बंटवारे को लेकर अपने ही पिता की गला दबाकर हत्या कर दी।
मामले का खुलासा करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक शुभम अग्रवाल ने बताया कि मृतक के सगे भाई की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल किया। बताया जा रहा है कि संपत्ति के बंटवारे को लेकर पिता-पुत्र में लंबे समय से विवाद चल रहा था। दारू के नशे में आए दिन होने वाले झगड़े ने आखिरकार हत्या का रूप ले लिया।
गांव में वारदात की खबर फैलते ही सनसनी फैल गई। फिलहाल आरोपी को जेल भेजने की तैयारी की जा रही है और पुलिस मामले की आगे की जांच में जुटी है।