औरैया में चोरों का आतंक: बंद घर से लाखों के जेवर, नगदी व गेहूं चोरी
पीड़ित महिला उर्मिला देवी मायके गई हुई थीं और बीते 11 दिनों से घर बंद था। इसी दौरान अज्ञात चोरों ने मौका पाकर घर का ताला तोड़ा और अलमारी में रखे लाखों के जेवरात, करीब 13 हजार रुपये नकद तथा दो कुंतल गेहूं पार कर दिए।

औरैया/जनमत न्यूज। जिले के बेला थाना क्षेत्र के बरू कुलसार गांव में चोरों ने एक बार फिर पुलिस को सीधी चुनौती देते हुए बड़ी वारदात को अंजाम दिया। चोरों ने एक बंद घर का ताला तोड़कर लाखों के जेवरात, नगदी और अनाज चोरी कर लिया।
जानकारी के अनुसार, पीड़ित महिला उर्मिला देवी मायके गई हुई थीं और बीते 11 दिनों से घर बंद था। इसी दौरान अज्ञात चोरों ने मौका पाकर घर का ताला तोड़ा और अलमारी में रखे लाखों के जेवरात, करीब 13 हजार रुपये नकद तथा दो कुंतल गेहूं पार कर दिए।
पीड़िता की बेटी सपना, जो दिल्ली में नौकरी करती है, उसका भी जेवर घर में रखा था, जिसे चोर ले उड़े। उर्मिला देवी के लौटने पर चोरी की वारदात का खुलासा हुआ।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल शुरू की। ग्रामीणों में घटना को लेकर आक्रोश है और पुलिस की गश्त पर सवाल उठ रहे हैं।