विजयदश्मी पर राजा भैया ने शस्त्रों की पूजा, 200 से ज्यादा दिखा हथियारों का जखीरा !

कुंडा में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच भव्य शस्त्र पूजा कार्यक्रम में उमड़ा जनसैलाब कुंडा का बेती महल राजा भैया का निवास स्थान दशहरे पर आयोजित शस्त्र पूजन कार्यक्रम में बड़ी संख्या में जनपद और गैर जनपद के सम्मानित क्षत्रिय शामिल हुए.......

विजयदश्मी पर राजा भैया ने शस्त्रों की पूजा, 200 से ज्यादा दिखा हथियारों का जखीरा !
REPORTED BY- VIKAS GUPTA PUBLISHED BY- JYOTI KANOJIYA

प्रतापगढ़ से जनमत न्यूज़ ;- कुंडा में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच भव्य शस्त्र पूजा कार्यक्रम में उमड़ा जनसैलाब कुंडा का बेती महल राजा भैया का निवास स्थान  दशहरे पर आयोजित शस्त्र पूजन कार्यक्रम में बड़ी संख्या में जनपद और गैर जनपद के सम्मानित क्षत्रिय शामिल हुए । हथियारों के विशाल संग्रह का शास्त्रोक्त विधान से बेती महल में हुआ पूजन का भव्य कार्यक्रम.राजा भैया धर्म शास्त्रों के ज्ञाता ही नहीं, बल्कि सनातन संस्कृति के मूलभूत बिन्दुओं को आत्मसात करने वाले शाश्वत पद्वति के धर्म मार्ग के उपासकों में एक है

 वह प्रत्येक दशहरे पर कुंडा स्थित बेती महल में शस्त्र पूजा कार्यक्रम का आयोजन करते हैं। इस बार यह पूजन कार्यक्रम बहुत खास था बड़ी संख्या में जनपद और गैर जनपद से पहुंचे उनके समर्थकों ने शस्त्र पूजा कार्यक्रम में लिया भाग कार्यक्रम में MLC शैलेन्द्र सिंह, अक्षय प्रताप सिंह गोपाल जी, बाबागंज विधायक विनोद सरोज, पूर्व सांसद शैलेन्द्र सरोज, मुन्ना सिंह जिला पंचायत, विश्वजीत सिंह मोहित, गणेश सिंह लीलापुर, मनोज सिंह, अंजनी सिंह गड़वारा , अरविंद सिंह जिला पंचायत सांगीपुर समेत बड़ी संख्या में लोग रहे मौजूद।