दलित युवक पर जानलेवा हमला, SSP संजय वर्मा ने दिया 48 घंटे में कार्रवाई का आदेश

मुजफ्फरनगर के थाना छपार क्षेत्र में एक दलित युवक पर ऊंची जाति के कुछ लोगों द्वारा जानलेवा हमला किए जाने का मामला सामने आया है।

दलित युवक पर जानलेवा हमला, SSP संजय वर्मा ने दिया 48 घंटे में कार्रवाई का आदेश
REPORTED BY - SANJAY KUMAR, PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

पुरानी रंजिश को लेकर ऊंची जाति के लोगों पर दलित युवक पर हमले का आरोप, जिला अस्पताल में चल रहा उपचार

मुजफ्फरनगर/जनमत न्यूज। जनपद मुजफ्फरनगर के थाना छपार क्षेत्र में एक दलित युवक पर ऊंची जाति के कुछ लोगों द्वारा जानलेवा हमला किए जाने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि यह हमला पुरानी रंजिश को लेकर किया गया, जिसमें युवक को गंभीर चोटें आई हैं। घायल युवक को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है।

घटना की जानकारी मिलते ही जनपद के ईमानदार और सख्त माने जाने वाले एसएसपी संजय वर्मा ने मामले का तत्काल संज्ञान लिया। उन्होंने सीओ छपार को 48 घंटे के भीतर आरोपियों की गिरफ्तारी करने तथा एससी/एसटी एक्ट व अन्य संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर विस्तृत रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए हैं। घटना के बाद क्षेत्र में तनावपूर्ण शांति बनी हुई है। स्थानीय लोगों और सामाजिक संगठनों ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस प्रशासन की सख्ती के बावजूद इस प्रकार की घटनाएं सामाजिक ताने-बाने पर प्रश्नचिन्ह खड़ा करती हैं।