नगर क्षेत्र में हाई मास्ट लाइटों का लोकार्पण, विकास की दिशा में बढ़ा एक कदम
नगर क्षेत्र के सौंदर्यीकरण और जनसुविधाओं के विस्तार को लेकर नगर पालिका परिषद प्रतापगढ़ निरंतर कार्य कर रही है। इसी क्रम में आज नगर क्षेत्र के दो प्रमुख स्थलों पर हाई मास्ट लाइटों का लोकार्पण संपन्न हुआ।

प्रतापगढ़/जनमत न्यूज। नगर क्षेत्र के सौंदर्यीकरण और जनसुविधाओं के विस्तार को लेकर नगर पालिका परिषद प्रतापगढ़ निरंतर कार्य कर रही है। इसी क्रम में आज नगर क्षेत्र के दो प्रमुख स्थलों पर हाई मास्ट लाइटों का लोकार्पण संपन्न हुआ। ये हाई मास्ट लाइटें धर्मशाला तहसील वार्ड स्थित न्यू कॉलोनी शिव मंदिर परिसर और सहोदरपुर पूर्वी स्थित पाल बस्ती में स्थापित की गई हैं।
इस अवसर पर नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष श्रीमती प्रेम लता सिंह ने मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचकर लोकार्पण किया और नगरवासियों को यह सुविधा समर्पित की।
लोकार्पण समारोह में श्रीमती प्रेमलता सिंह ने कहाकि “नगर क्षेत्र के समग्र विकास और जनसुविधाओं की उपलब्धता के लिए एक महिला जनप्रतिनिधि होने के नाते मैं सदैव तत्पर और संकल्पित हूँ। नगर की जनता को बेहतर सुविधाएं देना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।”
इस अवसर पर कई गणमान्य जनप्रतिनिधि और स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे। प्रमुख रूप से सभासद आशीष जयसवाल, पूर्व नगर अध्यक्ष भाजपा एवं सभासद संजय सिंह, सभासद रविन्द्र केशरवानी, पूर्व सभासद सुशील श्रीवास्तव 'सिल्लू', नगर उपाध्यक्ष मनीष सिंह, सुधीर सिंह, सुनील त्रिपाठी, गौरी शंकर सिंह, सिद्धनाथ पाण्डेय, राज मिलन पाल, प्रमोद मिश्रा इसके अतिरिक्त नगर पालिका के अधिकारी-कर्मचारी, स्थानीय नागरिक, और बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।
नगरवासियों ने इस पहल का खुले दिल से स्वागत किया और नगर पालिका परिषद का धन्यवाद ज्ञापित किया। स्थानीय लोगों ने कहा कि इससे क्षेत्र में रात्रिकालीन सुरक्षा एवं सौंदर्यीकरण को नई दिशा मिलेगी। नगर विकास की इस श्रृंखला में हाई मास्ट लाइटों की स्थापना एक सराहनीय प्रयास है, जिससे शहरवासियों को सुविधा और सुरक्षा दोनों मिलेगी।