नववर्ष को लेकर रायबरेली में सघन पुलिस चेकिंग, होटल, सराफा बाजार व रेलवे स्टेशन पर अभियान
रायबरेली जनपद में आने वाले नववर्ष की पूर्व संध्या को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में है। पुलिस अधीक्षक डॉ. यशवीर सिंह के निर्देश पर जिले में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करते हुए लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।
रायबरेली से महताब खान की रिपोर्ट
रायबरेली/जनमत न्यूज़। उप्र के रायबरेली जनपद में आने वाले नववर्ष की पूर्व संध्या को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में है। पुलिस अधीक्षक डॉ. यशवीर सिंह के निर्देश पर जिले में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करते हुए लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।
इसी क्रम में सीओ सिटी अरुण नौहार और सदर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शिव शंकर सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने होटल, सराफा मार्केट और रेलवे स्टेशन सहित प्रमुख स्थानों पर सघन चेकिंग की।
इस दौरान संदिग्ध व्यक्तियों, वाहनों और सार्वजनिक स्थानों पर विशेष निगरानी रखी गई। पुलिस ने होटल संचालकों को निर्देश दिए कि वे बिना पहचान पत्र के किसी को ठहरने न दें, वहीं सराफा बाजार और रेलवे स्टेशन पर आने-जाने वालों की गहन तलाशी ली गई।
पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि नववर्ष के दौरान कानून-व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस चेकिंग अभियान से आमजन में सुरक्षा का भरोसा बढ़ा है और असामाजिक तत्वों में हड़कंप मचा हुआ है।

Janmat News 
