48 घंटों तक हॉस्पिटल में जिंदगी और मौत से लड़ते रहे धर्मेंद्र, बॉबी देओल का रो-रोकर था बुरा हाल

वेटरन एक्टर धर्मेंद्र हम सबके फेवरेट माने जाते हैं। करीब 2 दिनों तक मुंबई के ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में जिंदगी और मौत के बीच जद्दोजहद करने के बाद बुधवार को उन्हें डिस्चार्ज कर दिया।

48 घंटों तक हॉस्पिटल में जिंदगी और मौत से लड़ते रहे धर्मेंद्र, बॉबी देओल का रो-रोकर था बुरा हाल
Published By- Diwaker Mishra

मुंबई/जनमत न्यूज़। वेटरन एक्टर धर्मेंद्र हम सबके फेवरेट माने जाते हैं। करीब 2 दिनों तक मुंबई के ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में जिंदगी और मौत के बीच जद्दोजहद करने के बाद बुधवार को उन्हें डिस्चार्ज कर दिया। गंभीर हालत में धर्मेंद्र को अस्पताल लाया गया था, जहां डॉक्टर की टीम ने उनका पूरा ख्याल रखा और बाद में सेहत में फायदे देखते हुए उन्हें छुट्टी दी गई।

इस बीच सोशल मीडिया पर धर्मेंद्र का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वह हॉस्पिटल में वेंटिलेटर पर नजर आ रहे हैं। इस दौरान उनके साथ उनका पूरा परिवार मौजूद है, जिसमें छोटे बेटे और एक्टर बॉबी देओल पिता की ऐसी हालत देखकर रोते हुए नजर आ रहे हैं।

पिता की हालत देख रोए बॉबी देओल

दरअसल बॉबी देओल अपने पिता धर्मेंद्र के बेहद करीब माने जाते हैं। वह देओल परिवार में सबसे छोटे हैं, तो इस आधार पर मां-बाप का प्यार उनको खूब मिला है। ऐसे में अब जब धर्मेंद्र की सेहत खराब हुई तो सबसे अधिक दुखी बॉबी ही नजर आए। इसका अंदाजा आप इंस्टाग्राम हैंडल पर वायरल इस वीडियो को देखकर आसानी से लगा सकते हैं।

ऐसा लग रहा है कि अस्पताल के जिस रूम में धर्मेंद्र एडमिट थे, उसमें मौजूद किसी शख्स ने चुपके इस वीडियो को बनाया है। इसमें आपको सनी देओल, बॉबी देओल, विजेता देओल और धर्मेंद्र की पहली पत्नी प्रकाश कौर नजर आ रही हैं।

वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि बॉबी अपने पिता की इस क्रिटिकल कंडीशन को देखकर काफी भावुक हो गए और रोने लगे थे। दूसरी तरफ उनकी मां का भी हाल बुरा है और वह भी फूट-फूटकर रोती हुईं नजर आ रही हैं।

ये वीडियो दो दिन पुराना है, क्योंकि अब धर्मेंद्र अपने घर वापस आ गए हैं, ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल के डॉक्टर ने इस बात की जानकारी दी है कि अब वह खतरे से बाहर हैं।

मौत की उड़ी थी अफवाह

मंगलवार को 89 वर्षीय धर्मेंद्र की मौत की झूठी खबर फैल गई थी। सोशल मीडिया पर तमाम लोग उन्हें श्रद्धांजलि भी देने लगे थे। इसके बाद एशा देओल और हेमा मालिनी ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए धर्मेंद्र के निधन की खबर को झूठ करार दिया था।