अयोध्या में धर्मांतरण का आरोप, स्कूल में हंगामा — प्रिंसिपल ने मांगी माफी

कथावाचक पवन देव महाराज के नेतृत्व में बजरंग दल एवं अन्य हिंदूवादी संगठन स्कूल पहुंचे और विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने स्कूल प्रशासन से स्पष्टीकरण मांगा, लेकिन कोई संतोषजनक उत्तर न मिलने पर आक्रोश बढ़ गया।

अयोध्या में धर्मांतरण का आरोप, स्कूल में हंगामा — प्रिंसिपल ने मांगी माफी
REPORTED BY - AZAM KHAN, PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

अयोध्या/जनमत न्यूज। भरतकुंड क्षेत्र स्थित लिटिल फ्लॉवर स्कूल में मंगलवार को धर्मांतरण के आरोपों को लेकर भारी हंगामा हुआ। परिजनों का आरोप है कि स्कूल में हिंदू बच्चों पर पादरी का वेश पहनने और शिखा एवं कलवा कटवाने का दबाव बनाया जा रहा था।

जानकारी मिलते ही कथावाचक पवन देव महाराज के नेतृत्व में बजरंग दल एवं अन्य हिंदूवादी संगठन स्कूल पहुंचे और विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने स्कूल प्रशासन से स्पष्टीकरण मांगा, लेकिन कोई संतोषजनक उत्तर न मिलने पर आक्रोश बढ़ गया।

विवाद बढ़ता देख स्कूल के प्रिंसिपल ने स्थिति शांत करने के लिए माफी मांगी। परिजनों ने बताया कि एक शिक्षक बच्चे पर लगातार दबाव बना रहा था, जिसके डर से उसने खुद को कमरे में बंद कर लिया था। आरोप यह भी है कि पहले भी प्रबंधन के दबाव में बच्चे की शिखा कटवाई गई थी।

धर्मांतरण के आरोपों पर स्कूल प्रशासन ने मीडिया से किसी भी टिप्पणी से इनकार कर दिया। मीडिया के कैमरे देखते ही प्रिंसिपल ने अपना चेहरा छिपा लिया।