यूपी विधानसभा में सपा का विरोध प्रदर्शन, विधायक अतुल प्रधान कांवड़ लेकर पहुंचे

यूपी विधानसभा मानसून सत्र में सपा विधायक अतुल प्रधान कांवड़ लेकर पहुंचे और स्कूल मर्जर का विरोध किया। नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय ने गोरखपुर घटना पर सरकार से जांच की मांग की।

यूपी विधानसभा में सपा का विरोध प्रदर्शन, विधायक अतुल प्रधान कांवड़ लेकर पहुंचे
Published By- A.K. Mishra

लखनऊ/जनमत न्यूज़ :- यूपी विधानसभा के मानसून सत्र के पहले दिन समाजवादी पार्टी (सपा) ने सरकार के खिलाफ आक्रामक तेवर दिखाए। मेरठ की सरधना सीट से सपा विधायक अतुल प्रधान सोमवार को अनोखे अंदाज में विधानसभा परिसर पहुंचे। उन्होंने कांवड़ उठाई हुई थी, जिस पर एक तरफ लिखा था "हमें चाहिए पाठशाला" और दूसरी तरफ "हमें नहीं चाहिए मधुशाला"

अतुल प्रधान ने प्रदेश में सरकारी स्कूलों के मर्जर के फैसले का विरोध करते हुए कहा,“सरकारी स्कूलों को बंद करने का नियम किसने बनाया? 2019 से ही इन्हें बंद करने की प्रक्रिया शुरू की गई। यहां गरीब, मजदूर और छोटे व्यापारियों के बच्चे पढ़ते हैं, उनके लिए शिक्षा का अधिकार सुरक्षित रहना चाहिए।”

सत्र के दौरान नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय ने गोरखपुर की हालिया घटना को लेकर सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा,“जब मैं गोरखपुर गया तो रास्ते पर बुलडोजर लगाकर लोगों को मेरे खिलाफ नारेबाजी के लिए खड़ा किया गया। जटाशंकर चौराहा और घंटाघर में मुझे गाड़ी से खींचने की कोशिश की गई। यहां एक गिरोह है जिसे संरक्षण प्राप्त है।”

पांडेय ने मांग की कि गोरखपुर घटना की निष्पक्ष जांच हो और अगर वे दोषी हैं तो स्पष्ट तौर पर बताया जाए। उन्होंने कहा कि सदन धमकी से नहीं चल सकता और लोकतंत्र में ऐसे व्यवहार की कोई जगह नहीं है।

विधानसभा की कार्यवाही शुरू होते ही सपा समेत अन्य विपक्षी दलों ने जमकर हंगामा किया। विधानसभा अध्यक्ष ने कई बार शांति की अपील की, लेकिन विपक्ष की नारेबाजी लगातार जारी रही।