पत्नी की अस्थि विसर्जन के दौरान नाव पलटी, पति समेत तीन की डूबकर दर्दनाक मौत
ग्राम निंदीपुर निवासी अजय अपनी पत्नी के निधन के बाद अंतिम संस्कार कर रहे थे। संस्कार के उपरांत वह अपने रिश्तेदारों के साथ सरयू नदी अस्थि विसर्जन के लिए पहुँचे। इस दौरान लखनऊ से आए रिश्तेदारों के दो लड़कों के साथ अजय नाव से नदी पार कर रहे थे। अचानक नाव का संतुलन बिगड़ गया और वह पलट गई। देखते ही देखते तीनों गहरे पानी में डूब गए।

बहराइच/जनमत न्यूज। जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। कैसरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम निंदीपुर में पत्नी की अस्थि विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा हो गया, जिसमें पति समेत तीन लोगों की डूबकर मौत हो गई। इस घटना से पूरे गाँव में मातम का माहौल है।
जानकारी के अनुसार, ग्राम निंदीपुर निवासी अजय अपनी पत्नी के निधन के बाद अंतिम संस्कार कर रहे थे। संस्कार के उपरांत वह अपने रिश्तेदारों के साथ सरयू नदी अस्थि विसर्जन के लिए पहुँचे। इस दौरान लखनऊ से आए रिश्तेदारों के दो लड़कों के साथ अजय नाव से नदी पार कर रहे थे। अचानक नाव का संतुलन बिगड़ गया और वह पलट गई। देखते ही देखते तीनों गहरे पानी में डूब गए।
सूचना पाकर कैसरगंज पुलिस मौके पर पहुँची और गोताखोरों की मदद से तलाश शुरू करवाई। कई घंटों की मशक्कत के बाद पुलिस ने तीनों शवों को नदी से बाहर निकाला।
फिलहाल पुलिस ने पंचायतनामा की कार्रवाई पूरी कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस दर्दनाक हादसे से मृतक परिवार और ग्रामीणों में कोहराम मच गया है।