राहुल गांधी को EC की चुनौती: शपथ पत्र पर साइन करें या देश से माफी मांगें |
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी द्वारा वोट चोरी के आरोपों पर चुनाव आयोग ने कड़ा रुख अपनाया है। EC ने राहुल को शपथ पत्र पर दस्तखत करने या देश से माफी मांगने की चुनौती दी है। पढ़ें पूरा विवाद।

न्यूज़ डेस्क/जनमत न्यूज़:- लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी द्वारा वोटर लिस्ट में धांधली और वोट चोरी के गंभीर आरोप लगाने के बाद, चुनाव आयोग (EC) ने सख्त रुख अपनाया है। आयोग ने राहुल गांधी को स्पष्ट शब्दों में कहा है कि वे अपने दावे पर शपथ पत्र (Affidavit) पर हस्ताक्षर करें या फिर देश से माफी मांगें।
गुरुवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल गांधी ने दावा किया कि कर्नाटक में एक लाख से अधिक वोटर लिस्ट से नाम काट दिए गए हैं। उन्होंने इसे "वोट चोरी" करार देते हुए सीधे तौर पर चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर सवाल खड़े किए। उनके मुताबिक, यह काम सुनियोजित तरीके से हुआ है।
राहुल गांधी के आरोपों को गंभीरता से लेते हुए चुनाव आयोग ने तुरंत उन्हें एक शपथ पत्र भेजा, जिसमें कहा गया कि वे अपने दावों की पुष्टि करते हुए उस पर हस्ताक्षर करें। साथ ही यह भी स्पष्ट किया गया कि यदि आरोप झूठे पाए गए, तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
फिलहाल अब तक कांग्रेस या राहुल गांधी की ओर से इस शपथ पत्र पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी गई है। अब चुनाव आयोग ने एक बार फिर राहुल गांधी को चुनौती देते हुए कहा है: "या तो राहुल गांधी शपथ पत्र पर साइन करें और साबित करें कि उनके आरोप सही हैं, या फिर देश से माफी मांगें।" यह बयान राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बन गया है।