एटम बम के बाद हाइड्रोजन बम की बारी: वोट चोरी पर राहुल गांधी का बड़ा बयान, कहा- मोदी चेहरा नहीं दिखा पाएंगे

राहुल गांधी ने पटना में वोटर अधिकार यात्रा के समापन पर बीजेपी पर निशाना साधा। कहा- अब हाइड्रोजन बम फूटेगा, वोट चोरी का सच सबके सामने आएगा।

एटम बम के बाद हाइड्रोजन बम की बारी: वोट चोरी पर राहुल गांधी का बड़ा बयान, कहा- मोदी चेहरा नहीं दिखा पाएंगे
Published By- A.K. Mishra

पटना/जनमत न्यूज़:- बिहार की राजधानी पटना में आज (1 सितंबर) राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा का समापन हुआ। इस मौके पर इंडिया अलायंस के सहयोगी दलों ने भी बड़ा मार्च निकाला। जनसभा को संबोधित करते हुए लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने बीजेपी पर तीखा हमला बोला।

राहुल गांधी ने कहा,“अब एटम बम के बाद हाइड्रोजन बम की बारी है। वोट चोरी की सच्चाई पूरे देश के सामने आने वाली है। बिहार ने संदेश दिया है कि हम वोट चोरी नहीं होने देंगे। हाइड्रोजन बम के बाद नरेंद्र मोदी अपना चेहरा देश के लोगों को नहीं दिखा पाएंगे।”

राहुल गांधी ने कहा कि महादेवपुरा में वोट चोरी के सबूत पेश करने के बाद अब उससे भी बड़ा खुलासा होगा। उन्होंने आरोप लगाया कि,“महात्मा गांधी की हत्या करने वाले आज लोकतंत्र और संविधान की हत्या करने की कोशिश कर रहे हैं। हम उन्हें ऐसा नहीं करने देंगे।”

हाल ही में राहुल गांधी ने दावा किया था कि लोकसभा चुनाव 2024 में बड़े पैमाने पर अनियमितताएं हुईं। उन्होंने बेंगलुरु सेंट्रल लोकसभा सीट की एक विधानसभा में एक लाख से अधिक फर्जी वोटरों के जरिए धांधली का आरोप लगाया था।

सभा में राहुल ने युवाओं से कहा,“वोट चोरी का मतलब है अधिकार की चोरी, आरक्षण की चोरी, लोकतंत्र की चोरी और युवाओं के भविष्य की चोरी। यह सिर्फ वोट नहीं ले रहे बल्कि आपकी जमीन और राशन कार्ड भी छीनकर अडाणी-अंबानी को देंगे।”

उन्होंने यह भी कहा कि जिन शक्तियों ने महात्मा गांधी की हत्या की, वही आज संविधान खत्म करने की कोशिश कर रहे हैं। राहुल गांधी ने भीड़ से ‘वोट चोर’ के नारे भी लगवाए।