कौशांबी में धूमधाम से मनाई गई ईद-उल-फितर, सुरक्षा व्यवस्था में कड़ी निगरानी
उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में ईद-उल-फितर का त्योहार धूमधाम से मनाया गया। त्योहार को सकुशल संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन पहले से ही तैयार था। सभी थाना क्षेत्रों में पीस कमेटी की बैठक कर ईद-उल-फितर त्योहार को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए सभी समुदाय के धर्म गुरुओं के साथ सामंजस्य बना लिया गया था।

कौशांबी (जनमत):उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में ईद-उल-फितर का त्योहार धूमधाम से मनाया गया। त्योहार को सकुशल संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन पहले से ही तैयार था। सभी थाना क्षेत्रों में पीस कमेटी की बैठक कर ईद-उल-फितर त्योहार को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए सभी समुदाय के धर्म गुरुओं के साथ सामंजस्य बना लिया गया था। आज नमाज के दिन जोनल मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट और क्लस्टर मोबाइल की निगरानी में ईद-उल-फितर की नमाज सम्पन्न हुई। कड़ा धाम थाना क्षेत्र के शाही ईदगाह कमालपुर कड़ा में हजारों की संख्या में नमाजियों ने ईद-उल-फितर की नमाज अदा की।
क्षेत्राधिकारी सिराथू ने बताया कि यह आपसी प्रेम और सौहार्द का त्योहार है, जिसे सभी को मिलजुल कर मनाना चाहिए। प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है। जनपद के सभी ईदगाहों और भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में पुलिस के जवान तैनात हैं और प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर मौजूद हैं। किसी भी तरह की अव्यवस्था फैलाने वाले के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
Reported By: Rahul
Published By:Satish Kashyap