ग्राम प्रधान मोहित ने बदल दी गांव बूढ़ादाना की तस्वीर, मुख्यमंत्री से दो बार मिला प्रोत्साहन पुरस्कार
जहां आमतौर पर ग्रामों का नाम सुनते ही टूटी-फूटी सड़कें, गंदगी, कीचड़ और अव्यवस्था की छवि सामने आती है, वहीं बूढ़ादाना में प्रवेश करते ही एक साफ-सुथरा, सुव्यवस्थित और आधुनिक गांव नजर आता है।
औरैया/जनमत न्यूज। उत्तर प्रदेश के औरैया जनपद के ककोर मुख्यालय के समीप स्थित ग्राम बूढ़ादाना आज आदर्श ग्राम पंचायत के रूप में एक मिसाल बन गया है। जहां आमतौर पर ग्रामों का नाम सुनते ही टूटी-फूटी सड़कें, गंदगी, कीचड़ और अव्यवस्था की छवि सामने आती है, वहीं बूढ़ादाना में प्रवेश करते ही एक साफ-सुथरा, सुव्यवस्थित और आधुनिक गांव नजर आता है। ग्राम पंचायत बूढ़ादाना की विशेषताओं में हर गली में स्वच्छ और पक्की सड़कें, हर नुक्कड़ पर कूड़ादान, घर-घर से कूड़ा उठाने के लिए कूड़ा वाहन की सुविधा, ग्राम में लगे CCTV कैमरे, सुचारु पेयजल व्यवस्था, साफ नालियां और बेहतरीन सचिवालय-सभागार शामिल हैं।
ग्राम प्रधान मोहित ने जानकारी देते हुए बताया कि गांव की यह सूरत यूं ही नहीं बनी। इसके पीछे ग्रामवासियों, जिला प्रशासन और स्वयं के अथक प्रयास हैं। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा दो बार प्रोत्साहन पुरस्कार प्राप्त हुआ, जिसकी धनराशि से सभागार, सचिवालय और अन्य निर्माण कार्य कराए गए।
गांव के ग्रामीण भी विकास कार्यों की सराहना करते हुए कहते हैं कि आज बूढ़ादाना किसी कस्बे से कम नहीं है। यहां साफ जल की व्यवस्था, स्वास्थ्य सेवाएं, शिक्षा, सड़क और सफाई व्यवस्था इतनी चुस्त-दुरुस्त है कि अब किसी समस्या के लिए उन्हें तहसील या मुख्यालय के चक्कर नहीं काटने पड़ते।
जिलाधिकारी डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी ने बताया कि ग्राम पंचायत बूढ़ादाना में हुए विकास कार्य अन्य ग्रामों के लिए प्रेरणा हैं। मुख्यमंत्री पुरस्कार से मिली धनराशि का सदुपयोग कर ग्राम प्रधान ने गांव को आदर्श ग्राम पंचायत की श्रेणी में खड़ा कर दिया है।

Janmat News 
