हेरोइन का कोड पीला गमछा

मिर्जापुर जनपद के थाना चुनार क्षेत्र में मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है।...

हेरोइन का कोड पीला गमछा
Reported By: Anand Tiwari,Published By: Satish Kashyap

मिर्जापुर/जनमत: मिर्जापुर जनपद के थाना चुनार क्षेत्र में मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। अपर पुलिस अधीक्षक (ऑपरेशन) श्री ओ.पी. सिंह व क्षेत्राधिकारी चुनार श्रीमती मंजरी राव के निर्देशन में, थाना चुनार पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए दुर्गा जी मोड़ के पास से एक टाटा जेस्ट कार में सवार दो हेरोइन तस्करों को पकड़ा है, जिनमें एक नाबालिग भी शामिल है।

गिरफ्तार अभियुक्तों में एक की पहचान हारून पुत्र अल्लाउद्दीन, निवासी जसोवर, थाना कोतवाली देहात, के रूप में हुई है। तलाशी के दौरान दोनों के कब्जे से 105 ग्राम अवैध हेरोइन, एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू, पन्नी और अन्य पैकिंग सामग्री बरामद की गई।

पुलिस ने वैधानिक कार्यवाही करते हुए नाबालिग को किशोर न्याय बोर्ड के आदेशानुसार बाल सुधार गृह भेज दिया है, जबकि बालिग आरोपी को जेल भेजा जा रहा है। तस्करी में प्रयुक्त टाटा जेस्ट वाहन को मोटर वाहन अधिनियम की धारा 207 के अंतर्गत सीज किया गया है।

पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि कोतवाली देहात क्षेत्र अंतर्गत एक महिला ने उन्हें हेरोइन लेने के लिए ग्राम जमुई स्थित पप्पू ढाबा के पास भेजा था। उन्हें बताया गया था कि पीले गमछा में एक व्यक्ति आएगा जो "सामान" (हेरोइन) सौंपेगा। आरोपियों के अनुसार, जैसे ही वे उस सामान को लेकर लौट रहे थे, पुलिस टीम ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में शामिल अधिकारीगण:

  • प्रभारी निरीक्षक: रविन्द्र भूषण

  • निरीक्षक: सतेन्द्र कुमार यादव

  • उप निरीक्षक: नरेन्द्र कुमार यादव
    सहित थाना चुनार की अन्य पुलिस टीम