शाहजहाँपुर में पुलिस और गौ तस्करों के बीच मुठभेड़, एक तस्कर गोली लगने से घायल
देर रात पुलिस और गौ तस्करों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में एक गौ तस्कर के पैर में गोली लगी, जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। घायल तस्कर की पहचान मुजीबुर्रहमान के रूप में हुई है।
शाहजहाँपुर/जनमत न्यूज। थाना खुटार क्षेत्र में मंगलवार देर रात पुलिस और गौ तस्करों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में एक गौ तस्कर के पैर में गोली लगी, जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। घायल तस्कर की पहचान मुजीबुर्रहमान के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार, मुठभेड़ खुटार थाना क्षेत्र के तुलापुर गांव के पास सूखी नहर के किनारे हुई। पुलिस को गोकशी की सूचना मिली थी, जिसके बाद टीम मौके पर पहुंची। पुलिस को देखकर तस्करों ने फायरिंग शुरू कर दी, जिसके जवाब में पुलिस ने आत्मरक्षार्थ गोली चलाई। इस दौरान मुजीबुर्रहमान के पैर में गोली लगी और वह घायल होकर गिर पड़ा, जबकि उसके अन्य साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए।
घायल तस्कर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खुटार में भर्ती कराया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर उसे मेडिकल कॉलेज शाहजहाँपुर रेफर कर दिया गया।
घटना की जानकारी मिलते ही एफएसएल (FSL) टीम ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य एकत्र किए। क्षेत्र में पुलिस ने सुरक्षा बढ़ा दी है और फरार आरोपियों की तलाश के लिए सघन अभियान चलाया जा रहा है।
बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले तुलापुर गांव के पास गोकशी की घटना के बाद हिंदू युवा संगठन के कार्यकर्ताओं ने गौ तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की थी। संगठन ने 24 घंटे में कार्रवाई न होने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी थी, जिसके बाद पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए यह कार्रवाई की।

Janmat News 
