पैसे के विवाद में भाई ने बहन को तमंचे से मारी गोली, हालत गंभीर

थाना खैर क्षेत्र के गांव गोमत में शनिवार की सुबह एक भाई ने मामूली विवाद के चलते अपनी तलाकशुदा बहन को तमंचे से गोली मार दी। गोली उसकी पीठ में लगी, जिससे वह लहूलुहान होकर किचन में ही गिर पड़ी।

पैसे के विवाद में भाई ने बहन को तमंचे से मारी गोली, हालत गंभीर
REPORTED BY - AJAY KUMAR, PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

अलीगढ़/जनमत न्यूज। उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जनपद से रिश्तों को शर्मसार करने वाली सनसनीखेज घटना सामने आई है। थाना खैर क्षेत्र के गांव गोमत में शनिवार की सुबह एक भाई ने मामूली विवाद के चलते अपनी तलाकशुदा बहन को तमंचे से गोली मार दी। गोली उसकी पीठ में लगी, जिससे वह लहूलुहान होकर किचन में ही गिर पड़ी। घटना के बाद पूरे गांव में अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीणों ने आनन-फानन में घायल बहन को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खैर पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी हालत गंभीर होने पर उसे अलीगढ़ के हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।

पीड़िता की मां राजकुमारी ने बताया कि गोली चलाने वाला उसका बेटा गौरव है, जो निठल्ला होकर घर पर रहता है और अकसर उनसे और अपनी बहन से पैसों की मांग करता है। मां के अनुसार, बेटी पूजा शर्मा की शादी छह साल पहले नेहरौला गांव के एक युवक से हुई थी, लेकिन आपसी अनबन के चलते दो साल पहले उसका तलाक हो गया और वह मायके में ही रह रही थी। इसी बात को लेकर गौरव घर में कलह करता था और कहता था कि अगर तलाकशुदा बहन पर खर्च किया जा सकता है, तो उसे भी पैसे चाहिए।

शनिवार की सुबह जब बुजुर्ग मां-बाप खेतों में पशुओं के लिए भूसा लेने गए थे, तभी घर में गौरव और पूजा के बीच विवाद हो गया। गुस्से में गौरव ने तमंचा निकालकर पूजा को गोली मार दी। गोली की आवाज सुनते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे, जहां पूजा लहूलुहान हालत में पड़ी थी। ग्रामीणों ने परिवार को सूचना दी और घायल पूजा को अस्पताल पहुंचाया।

घायल पूजा ने भी ग्रामीणों के सामने घटना की पुष्टि करते हुए कहा, "मां बचा ले कैसे भी... गौरव ने गोली मारी है।" पुलिस ने घटना की जानकारी मिलते ही जांच शुरू कर दी है और आरोपी भाई की तलाश जारी है।