एटा: 10वें पुस्तक मेले का DM ने किया शुभारंभ, कहा- 'गन कल्चर' को 'बुक कल्चर' में बदलने की पहल

उप्र के एटा जनपद के जीआईसी ग्राउंड में 10वें विशाल पुस्तक मेले का भव्य आयोजन किया गया है। चार दिवसीय इस मेले का शुभारंभ जिलाधिकारी प्रेमरंजन सिंह ने किया।

एटा: 10वें पुस्तक मेले का DM ने किया शुभारंभ, कहा- 'गन कल्चर' को 'बुक कल्चर' में बदलने की पहल
Published By- Diwaker Mishra

एटा से नंद कुमार की रिपोर्ट

एटा/जनमत न्यूज़। उप्र के एटा जनपद के जीआईसी ग्राउंड में 10वें विशाल पुस्तक मेले का भव्य आयोजन किया गया है। चार दिवसीय इस मेले का शुभारंभ जिलाधिकारी प्रेमरंजन सिंह ने किया। आयोजन समिति ने पुष्पगुच्छ भेंट कर जिलाधिकारी का स्वागत किया।

यह पुस्तक मेला एआरएम संजीव कुमार और उनकी टीम द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित किया जाता है। इस वर्ष भी यह मेला स्वर्गीय ब्रजलाल यादव की स्मृति में आयोजित हुआ है। इसका मुख्य उद्देश्य पुस्तकों के माध्यम से शिक्षा का प्रसार करना और एटा की छवि को बेहतर बनाना है।

इस पुस्तक मेले में देश की जानी-मानी गीता प्रेस सहित कई बड़े प्रकाशकों ने अपने स्टॉल लगाए हैं। इन स्टॉलों पर ज्ञान से परिपूर्ण विभिन्न प्रकार की पुस्तकें उपलब्ध हैं।

दरअसल, एटा जनपद पहले 'बंदूक धारियों' और अवैध तमंचा कारोबार के लिए कुख्यात था। इस छवि को बदलने के लिए, जीआईसी स्कूल से पढ़े-लिखे छात्रों ने एक समिति बनाई। उन्होंने पुस्तक मेले के माध्यम से शिक्षा का प्रसार कर एटा के 'गन कल्चर' को 'बुक कल्चर' में बदलने की पहल की। यह लगातार दसवीं बार है जब यह मेला आयोजित किया जा रहा है।

इस कार्यक्रम पूर्व शिक्षा निदेशक कंचन वर्मा के पिता कुंवर पाल वर्मा,उपेंद्र बघेल पूर्व रिटायर्ड आई पी एस जो कि डी जी पुलिस रहे यू एन ओ में कार्यरत रहे लम्बे अनुभव के साथ मेले में भाग लेने पहुंचे,किरण यादव जोकि अंशुमान यादव एडीजी भोपाल की पत्नी है।खुसरो फाउंडेशन की अध्यक्ष है जोकि तमाम सामाजिक कार्यक्रम आयोजित करता है वह भी शामिल रही वक्ताओं ने पुस्तक मेले के आयोजन को लेकर अपनी अपनी प्रतिक्रियाएं दी।

एटा जिले के जिलाधिकारी प्रेमरंजन सिंह ने इस दौरान कहा कि जनपद में एक शानदार पहल है एटा के युवाओं को शिक्षा की ओर अग्रसर करने के लिए ऐसे आयोजन होते रहने चाहिए जिससे छात्रों को एक प्रेरणा मिलती है और पढ़ाई लिखाई में ये पुस्तकें सहयोगी होती है किताबों से भविष्य उज्जवल होता है।पढ़ लिख कर कैरियर बनाने में ये किताबों की अहम भूमिका होती है उन्होंने आयोजकों का आभार व्यक्त किया है।

पुस्तक मेले में राजकमल प्रकाशक,चिल्ड्रन बुक ऑफ ट्रस्ट इंडिया,वाणी,नेशनल ट्रस्ट ऑफ इंडिया,डायमंड प्रकाशन जैसे देश के जाने माने प्रकाशकों ने मेले में हिस्सा लिया।