स्वामी कल्याण देव जिला चिकित्सालय में मरीजों को लेनी पड़ रही बाहर मेडिकल स्टोर से दवाई

मुजफ्फरनगर' यूपी में चिकित्सा व्यवस्था की बेहतरी के लिए तमाम दावे और वादे किए जा रहे हैं, बावजूद धरातल पर मरीजों को सभी सुविधाएं मुहैया नहीं हो रही है।

स्वामी कल्याण देव जिला चिकित्सालय में मरीजों को लेनी पड़ रही बाहर मेडिकल स्टोर से दवाई
Reported By: Sanjay,Published By: Satish Kashyap

मुजफ्फरनगर/जनमत: मुजफ्फरनगर' यूपी में चिकित्सा व्यवस्था की बेहतरी के लिए तमाम दावे और वादे किए जा रहे हैं, बावजूद धरातल पर मरीजों को सभी सुविधाएं मुहैया नहीं हो रही है। मुजफ्फरनगर स्वामी कल्याण देव जिला चिकित्सालय में इलाज कराने के लिए पहुंच रहे मरीजों को तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, दूरदराज से आ रहे जिला अस्पताल मुजफ्फरनगर में इलाज कराने पहुंचते हैं लेकिन यहां के सरकारी अस्पतालों में निशुल्क दवाइयां और सुविधाओं के लिए उन्हें दर-दर भटकना पड़ रहा है, अस्पतालों में मौजूद जन औषधि केन्द्रो पर कमरा नंबर 1 में बैठे सरकारी डॉक्टर द्वारा लिखी दवाई नहीं मिल रही, जिसके लिए मरीजों को मोटी रकम खर्च कर बाहर मेडिकल स्टोर से दवाइयां खरीदनी पड़ रही है ।

जब इस संबंध में हमारी टीम द्वारा जनपद मुजफ्फरनगर स्वामी कल्याण देव जिला चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधिकारी सुनील तेवतिया द्वारा पूछा गया तो मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा बताया गया कि जिला अस्पताल में पर्याप्त मात्रा में दवाइयां मौजूद हैं यदि कोई डॉक्टर सरकारी पर्चे के साथ बाहर से दवाइयां लिख रहा है तो सख्त कार्यवाही की जाएगी उन्होंने बताया कि एक टीम गठित कर दी गई है और यदि कोई डॉक्टर बाहर से दवाई लिखने वाली बात में लिप्त पाया गया तो तत्काल कार्यवाही की जाएगी।